बांकाराजनीति

बांका जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव (चुनाव डेस्क) : बांका जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

चुनाव आयोग द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक बांका जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। तदनुसार गुरुवार 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जिले में आरंभ कर दी गई है। 8 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को होगी। 12 अक्टूबर 2020 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

इस बीच बांका में फिलहाल जो माहौल है उसके मुताबिक गुरुवार को पहले दिन जिला मुख्यालय में बहुत चहल पहल नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन इक्के दुक्के निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा कोई महत्वपूर्ण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे। हालांकि नामांकन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है।

नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था की गई है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में बांका तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। बांका विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी के समक्ष नामांकन भरे जा सकेंगे। जबकि धोरैया क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

उधर समाहरणालय परिसर में अमरपुर, कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का बंदोबस्त किया गया है जिसके लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता, बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त तथा कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है और उन्हीं के कार्यालय में नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला मुख्यालय में व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर से एक सौ मीटर की परिधि के अंदर कोई भी अभ्यर्थी सिर्फ दो वाहन लेकर प्रवेश कर सकेंगे। यह भी कि उनके वाहन परिसर में पार्क नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन के लिए कोई जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के आसपास भीड़ भाड़ जमा नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button