अदालतबांकाराजनीति

बांका बार एसोसिएशन चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका बार एसोसिएशन के चुनाव में आज उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब प्रबंध समिति के अत्यंत महत्वपूर्ण सचिव पद के एक प्रत्याशी ने ही चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगा दिया। प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनका नाम एक साजिश के तहत सीरियल नंबर में ऊपर से नीचे कर दिया गया जिससे उनके पक्ष में मतदान प्रभावित हुआ है। हालांकि इधर एसोसिएशन केेे निर्वाची पदाधिकारी ने ऐसी किसी गड़बड़ी से इनकार किया है।

बांका बार एसोसिएशन के सचिव जिसे जनरल सेक्रेट्री भी कहा जाता है पद के लिए आरंभिक दौर में कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था। लेकिन बाद में नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद अंतिम तौर पर कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए। बार एसोसिएशन द्वारा जारी लिस्ट के सीरियल नंबर के मुताबिक इस पद के लिए देवेंद्र प्रसाद चौधरी, हरि बल्लभ पंडित, कैलाश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार दीक्षित, पंकज कुमार एवं प्रमोद कुमार सिंह प्रत्याशी हैं।

इनमें प्रत्याशी कैलाश प्रसाद सिंह का कहना है कि बार एसोसिएशन द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में सचिव पद की उम्मीदवारी में उनका नाम दूसरे नंबर पर था और इसी लिहाज से उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी अपने सीरियल नंबर दो पर नाम होने की जानकारी देने के साथ की। उन्होंने अपने तमाम पोस्टर एवं बैनर पर भी बार एसोसिएशन की सूची के अनुरूप क्रमांक 2 पर अपना नाम दर्शाते हुए चुनाव प्रचार अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि लेकिन एसोसिएशन द्वारा बैलट पेपर में उनके नाम और क्रमांक के साथ बड़ी गड़बड़ी की गई जिससे उनके पक्ष में संभावित मतदान प्रभावित हुआ है। सचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ता कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है ताकि उन्हें चुनाव जीतने से रोका जा सके। उन्होंने इस संबंध में आज बार काउंसिल पटना के अध्यक्ष को भी बकायदा पत्र लिखकर मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने बांका बार एसोसिएशन के निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद शर्मा को भी देते हुए उनसे इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button