देवघर (बांका लाइव ब्यूरो) : बिहार के बांका जिला अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव स्थित मदरसा में विगत 8 जून को हुए बम विस्फोट के सिलसिले में संदिग्ध की तलाश में सोमवार को बांका जिले की पुलिस देवघर पहुंची। बांका पुलिस ने देवघर जिला के पथरौल में दबिश दी। बांका पुलिस की इस छापेमारी अभियान के दौरान पथरौल थाना की पुलिस भी मौजूद थी।
पुलिस हालांकि फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है लेकिन पुलिसिया सूत्रों के अनुसार बांका जिला की जयपुर थाना की पुलिस इस कांड से जुड़े एक संदिग्ध के सत्यापन के लिए पहुंची थी।
सूत्रों ने बताया कि बांका के मदरसा धमाके में वहां के मौलाना की मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर बिहार के बांका जिले की जयपुर पुलिस पथरौल स्थित एक गांव में जावेद नामक युवक के घर का सत्यापन करने के लिए पहुंची थी।
इस दौरान जयपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार राउत व स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार भी थे। हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को किसी भी तरह की सफलता मिलने की खबर नहीं है। जानकारी हो कि बांका मदरसा ब्लास्ट में मारा गया मौलवी अब्दुल सत्तार मोबीन झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत सारठ इलाके के कालीजोत का रहने वाला था।
सनद रहे कि विगत 8 जून को बांका टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया मदरसा में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें पूरा मदरसा भवन ध्वस्त हो गया था। इस विस्फोट में मदरसा के मौलवी और मस्जिद के इमाम अब्दुल सत्तार मोबिन की मौत हो गई थी। चर्चा तो विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की भी थी। हालांकि पुलिस को इस बारे में कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।
मदरसा ब्लास्ट के बाद इस मामले को लेकर देशभर के मीडिया महकमे में खूब चर्चा हुई थी। मीडिया की चर्चा के बीच पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से लेकर एटीएस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मामले की जांच की। कई दिनों तक नवटोलिया तथा आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बांका टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मदरसा ब्लास्ट मामले से जुड़े तार और संदिग्धों की तलाश में जगह जगह छापा मार रही है।