बांकाराजनीति

बांका में मोदी के नाम पर एनडीए के लिए मांगा जेपी नड्डा ने वोट

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव (चुनाव डेस्क) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है। मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति के साथ-साथ दशा और दिशा बदल दी है। सामाजिक विघटन की राजनीतिक संस्कृति को परास्त कर मोदी ने देश में सबके लिए समान अवसर और विकास को तवज्जो दी है।

बाराहाट के भेड़ामोड़ मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा शुक्रवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाराहाट स्थित भेड़ामोड़ मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि इस मौके पर अपने भाषण में स्थानीय मुद्दों पर समुचित प्रकाश डालने और क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं के निराकरण के उपायों पर कोई भी आश्वासन देने से वह चूक गए, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी मोदी सरकार की नीतियों की जमकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को सवा लाख करोड़ के अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त पैकेज दिया है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना का केंद्र सरकार का वादा है तो जरूर पूरा किया जाएगा। कोरोना महामारी से निपटने में भी मोदी सरकार की भूमिका सफल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से आगामी दीपावली एवं छठ तक मुफ्त राशन दिए जाने की बात की भी चर्चा की। उन्होंने कहा 20 लाख महिलाओं के जन-धन खाते में 5-5 सौ रुपये की राशि प्रदान की गई है।

जेपी नड्डा ने ‘वोकल फॉर लोकल’ की चर्चा करते हुए भागलपुर के सिल्क उद्योग को ब्रांड बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का अभिप्राय है। अपनी चुनावी सभा में उन्होंने पाकिस्तान और चीन की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता एवं सख्ती की वजह से दोनों देशों को मुंह की खानी पड़ी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह देश को आज मोदी की जरूरत है तो बिहार को भी नीतीश कुमार की जरूरत है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button