बांकास्वास्थ्य

बांका में युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है 50 बेड का डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को और ताकत प्रदान करने के लिए यहां जल्द ही 50 बेड का डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा। इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस अस्पताल के बन जाने के बाद कोरोना के लक्षण प्रकट होने पर पॉजिटिव मरीजों को बाहर रेफर किए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उन्हें यहीं बेहतर इलाज और तमाम जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध होंगे।

बांका में डेडीकेटेड कोविड केयर अस्पताल बांका सदर अस्पताल परिसर स्थित आलीशान जीएनएम ट्रेंनिंग स्कूल बिल्डिंग के एक हिस्से में तैयार किया जा रहा है। इस अस्पताल में लगभग सभी जरूरी उपकरणों और सुविधाओं से लैस 50 बेड होंगे। यहां मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


इस अस्पताल में ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर एवं रेफरल एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। राज्य सरकार से यहां उपलब्ध कराए गए 4 वेंटिलेटर भी उपलब्ध रहेंगे जो जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक यह अस्पताल पूरी तरह उपकरणों और सुविधाओं से लैस होकर मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने दिया है ताकि यथाशीघ्र इसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सके।

जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने इस अस्पताल के निर्माण को शीघ्रता से पूरा करवाने की दिशा में स्वयं दिलचस्पी ली है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। स्वास्थ्य एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस दिशा में सक्रिय हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।

इसके पूरा हो जाने पर कोविड-19 के लक्षण प्रगट होने पर पॉजिटिव मरीजों को आमतौर पर सामान्य सुविधाओं और उपकरणों के लिए भागलपुर या पटना रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और अगर फिर भी कभी जरूरत पड़ी, तो अस्पताल में 24 घंटे रेफरल एंबुलेंस भी तैयार रहेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button