दुर्घटनाबांका

बांका शहर के आजाद चौक पर पलटा ट्रक, कार को बचाने में हुआ हादसा, जंक्शन पोल टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव न्यूज़ : हादसे अब बांका जिले की दिनचर्या में शामिल हो चुके हैं। इस जिले में कब कहां हादसे हो जाएं, कहा नहीं जा सकता! हादसे में क्या नुकसान होता है, यह ईश्वर की मर्जी पर निर्भर करता है। यहां सड़कों पर चलते हुए लोग और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिले की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। रफ्तार इन हादसों की मुख्य वजह बन रही है। रफ्तार पर नियंत्रण के लिए बने तमाम कानून यहां बेअसर साबित हो रहे हैं।

सड़कों पर जारी रफ्तार का ही कहर मंगलवार को बांका शहर के आजाद चौक पर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में एक ट्रक उलट कर नाले में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन एक बड़ा नुकसान शहर वासियों को इस हादसे से पहुंचा। आजाद चौक पर स्थित जंक्शन बिजली पोल ट्रक के धक्के से टूट कर बिखर गया।

बिजली पोल टूटने से एचटी और एलटी दोनों तरह के तार छिन्न-भिन्न हो गए। फलस्वरूप शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। यह हादसा मंगलवार को तड़के करीब 5:00 बजे के आसपास हुआ। बताया गया कि लोहे का सरिया लदा ट्रक बांका शहर से गांधी चौक एवं आजाद चौक होकर अमरपुर की ओर जा रहा था। जबकि एक तेज रफ्तार कार मंडल कारा के पीछे वाली सड़क से आजाद चौक की ओर जा रही थी। ट्रक भी रफ्तार में था।

ट्रक और कार की टाइमिंग कुछ इस प्रकार थी कि दोनों एक साथ आजाद चौक पर पहुंचे। कार ट्रक से टकराने ही वाली थी कि ट्रक चालक ने समझदारी दिखाई और फुर्ती से ट्रक की स्टीयरिंग काटकर कार को बचाने की कोशिश की। कार तो बच गई, लेकिन इस कोशिश में ट्रक पलटी खा गया। ट्रक ठीक चौराहे पर बिजली के जंक्शन पोल को धक्का मारते हुए नाले में लुढ़क गया। चालक एवं खलासी ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बाल-बाल बची कार को लेकर चालक भाग निकलने में कामयाब रहा।

बिजली का जंक्शन पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से आजाद चौक के आसपास शहर के काफी बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के वक्त बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में पानी के लिए भी हाहाकार मच गया। हालांकि बिजली कर्मियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में काम करना आरंभ कर दिया।

इससे लोगों में इस बात की उम्मीद जगी कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकती है। लोगों ने इससे राहत की सांस ली। खास बात है कि यह सब कुछ बांका थाना से एकदम सटे आजाद चौक पर हुआ। सुबह काफी तड़के हादसा होने की वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई। वरना दिन में यदि यह हादसा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आजाद चौक बांका शहर का एक बाजार क्षेत्र है, जहां सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ बनी रहती है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button