बांका लाइव ब्यूरो : बांका बार एसोसिएशन का चुनाव आज भारी गहमागहमी के साथ संपन्न हो गया। गुरुवार को हुए इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 52 प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को इस चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद हो गया है। आज ही देर शाम तक कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए परिणाम सामने आ जाने की संभावना है।
बांका बार एसोसिएशन का चुनाव एसोसिएशन के परिसर में स्थित मनोरमा भवन में हुआ। मतदान गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से आरंभ हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा। बड़ी संख्या में इस चुनाव के लिए अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव को लेकर एसोसिएशन परिसर में सुबह से ही दोपहर बाद तक भारी गहमागहमी रही। मतदान शांतिपूर्ण रहा।
यह चुनाव गुप्त मतदान विधि के द्वारा संपन्न हुआ। इसके लिए एक बूथ बनाया गया था। जबकि अधिवक्ताओं को मतदान करने के लिए 8 टेबल लगाए गए थे। प्रत्येक टेबल पर पर्दा लगाया गया था ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। चुनाव में सर्वाधिक सरगर्मी अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद को लेकर रही, जिनके प्रत्याशियों ने आखिर तक अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी एक कर दी।
मतदान को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसोसिएशन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। अधिवक्ता सदस्यों की भारी उपस्थिति की संभावना को देखते हुए उनके नाश्ते पानी आदि का भी इंतजाम किया गया था। निर्वाची पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद शर्मा के अनुसार मतदान के बाद गुरुवार को ही मतगणना का कार्य भी आरंभ हो रहा है। देर शाम तक कई महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाने की संभावना है। चुनाव के संचालन में सुबोध कुमार झा, बाबूलाल यादव, आत्मानंद आदि अधिवक्ताओं के अलावा बार एसोसिएशन के पुस्तकालय प्रभारी सूर्य कुमार मिश्रा, आशुतोष झा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।