बांका लाइव ब्यूरो : खबर है कि एक तेल टैंकर व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक चला रहा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अमरपुर- भागलपुर रोड में कजरेली के समीप हुई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत युवक की पहचान भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर निवासी स्वर्गीय मुरारी पंडित के पुत्र बिट्टू कुमार पंडित के रूप में की गई है। बताया गया कि वह अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कजरेली आया हुआ था। किसी व्यक्ति को कजरेली बाजार तक छोड़ने वह घर से निकला था। इसी दौरान भागलपुर- अमरपुर मुख्य मार्ग पर भागलपुर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर से उसकी बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई।
इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे बिट्टू कुमार पंडित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी चिंताजनक हालत बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद कजरेली थाना का प्रभार देख रहे डीएसपी डॉ गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।





