अपराधबांकामुंगेर

मुंगेर की गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने इन्हें बनाया नया डीएम व एसपी

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो (मुंगेर) : मुंगेर में बवाल जारी है। मुंगेर की गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन आयोग ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को चलता कर दिया है। उनकी जगह मानवजीत सिंह ढिल्लों को मुंगेर का नया एसपी एवं रचना पाटिल को नया डीएम बनाते हुए उन्हें आज ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग और एक युवक की मौत हो जाने के बाद मुंगेर के लोगों में जबरदस्त असंतोष और आक्रोश व्याप्त है जिसका फलसफा गुरुवार को उस वक्त देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने मुंगेर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंच वहां भारी तोड़फोड़ की और पूरबसराय थाना पहुंचकर पुलिस के कई वाहन आग के हवाले कर दिए।

हालांकि इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे मुंगेर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। वे मुंगेर के डीएम और एसपी को हटाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मुंगेर की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि जहां-तहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर छिप गए।

इस बीच मुंगेर की घटना और स्थिति पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने फौरन कार्रवाई की है। आयोग ने मुंगेर की एसपी लिपि सिंह और जिलाधिकारी राजेश मीणा को हटाते हुए वहां नए डीएम के रूप में रचना पाटिल एवं एसपी के रूप में मानवजीत सिंह ढिल्लों को पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे मामले की जांच 7 दिनों के भीतर पूरा कर रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया है।

जानकारी मिली है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मगध के प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के पूरे मामले की जांच करेंगे और 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे। नए डीएम और एसपी को भी गुरुवार को ही कार्यभार संभाल लेने का आदेश दिया गया है। मुंगेर में 26 अक्टूबर को देवी दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान भगदड़ मची थी। जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया और तत्पश्चात फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मुंगेर में पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव काफी बढ़ गया जिसकी परिणति गुरुवार को हुए उपद्रव के रूप में सामने आयी देखी गई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button