ब्यूरो रिपोर्ट : एसएसबी की 18वीं बटालियन राजनगर की बी कंपनी पिपराही के तत्वावधान में पब्लिक सर्विस के तहत क्षेत्र के 25 छात्र छात्राओं को बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराया गया। साथ ही इन छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये।
एसएसबी की बी कंपनी पिपराही के इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी की देखरेख में एवं 18वीं बटालियन राजनगर मधुबनी के कार्यवाहक कमांडेंट एके वरुण के निर्देशन में बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के इस एक माह के सत्र का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में भारत नेपाल बॉर्डर एरिया के 25 स्टूडेंट ने प्रशिक्षण प्राप्त किये जिनमें 21 छात्र एवं चार छात्राएं शामिल थे। प्रशिक्षण मिडिल स्कूल पिपराही में दिए गए। इसका संचालन रामा टेक्निकल फाउंडेशन ने किया।
प्रशिक्षण 27 नवंबर 2019 से 28 दिसंबर 2019 तक चला। प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर पिपराही पंचायत के मुखिया दिलीप यादव तथा झलोन पंचायत की मुखिया सपना रानी समेत एसएसबी के पदाधिकारी गण एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।