अपराधकटोरियाबांकाराजनीति

शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया प्रदर्शन, रोड जाम

Get Latest Update on Whatsapp

कटोरिया (बांका) प्रतिनिधि : कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत राधानगर दक्षिणी आदिवासी हथगढ़ टोले के ग्रामीण गांव में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग के साथ मंगलवार को सड़क पर उतर गए। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासन तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर बाजार के पास सड़क को जाम कर दिया। 

हालांकि जल्द ही सीओ सागर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया। साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी कर दो लीटर देशी शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। 

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि हथगढ़ गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। शराबियों द्वारा प्रतिदिन नशे में धुत्त होकर काफी हुड़दंग मचाया जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है। इस सम्बंध में कई बार गांव में पंचायत बुलाई गई और शराब के कारोबार को बंद करने का फैसला सुनाया गया। लेकिन कुछ ग्रामीण काली कमाई के लिए शराब के कारोबार को खुलेआम चला रहे हैं। 

बताया गया कि ग्रामीणों ने कटोरिया पुलिस को भी समस्या से अवगत कराते हुए कार्रवाही की गुहार लगाई थी। मंगलवार सुबह पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही सभी कारोबारी सतर्क हो गए। तथा पुलिस के चले जाने के बाद फिर से शराबियों की हुड़दंगबाजी शुरू हो गई। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण भुरण दास,  सुरेश दास, जगदीश दास, रेशमी देवी, रेखा देवी, रामधनी देवी, गुजरी देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button