अपराधअमरपुरबांका

सावधान! आप अमरपुर में हैं, तो संभाल के रखिए अपनी बाइक.. वरना आपके साथ भी हो सकता है ये!

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो / अमरपुर : बेशक अगर आपकी बाइक है तो आपकी मर्जी, उन्हें चाहे जहां और जैसे रखिए। लेकिन अगर आप अमरपुर में हैं तो याद रहे, आप अपनी बाइक संभाल के रखिए। वरना आपकी बाइक के साथ भी वही हो सकता है जो पिछले कुछ समय के दौरान अमरपुर में कम से कम आधे दर्जन लोगों के साथ हो चुका है। यानी आपकी भी बाइक देखते ही देखते उड़न छू हो सकती है। क्योंकि उन पर चोरों की तीसरी आंख लगी हुई है।

अमरपुर थाना क्षेत्र पिछले कुछ समय से बाइक चोरों के लिए अभयारण्य बना हुआ है। क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन शायद ही पुलिस बाइक चोरी की इन घटनाओं का मुकम्मल उद्भेदन कर पाती है। मतलब बाइक चोरों की शातिराना हरकतों के आगे क्षेत्र की पुलिस भी विवश है।

ताजा मामले में अमरपुर थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में एक घर के दरवाजे पर रखी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह बाइक इसी गांव के महादलित टोला निवासी सुधांशु शेखर (पिता चंद्र किशोर दास) की थी। सुधांशु शेखर ने इस संबंध में थाना को दिया आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात उन्होंने अपने दरवाजे पर ही अपनी हीरो पैशन प्रो बाइक (रंग स्पोर्ट्स रेड ब्लैक) रखी थी। रात करीब 9:00 बजे के बाद किसी ने उनकी बाइक उड़ा दी। हालांकि सुधांशु शेखर ने इस मामले में आधे दर्जन नामजद लोगों पर अपनी बाइक चोरी कर लेने का आरोप लगाया है।

इससे सिर्फ एक दिन पहले रविवार की रात अमरपुर बाजार के बस स्टैंड चौक से भी अज्ञात चोरों ने एक बाइक उड़ा ली थी। अमरपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। इससे पहले अमरपुर बाजार के ही बंगाली टोला से एक व्यवसायी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। 

इसके अतिरिक्त मझगांय गांव से, भरको से नीरज चौधरी के दरवाजे से तथा जमुआ गांव से भी एक शख्स की बाइक चोरी हो चुकी है। इन मामलों की रिपोर्ट थाना में दर्ज तो की जाती है लेकिन बाइक चोरों तक पहुंचने में पुलिस को शायद ही कहीं कामयाबी मिल पाती हो। ऐसे में बेहतर यही है कि यदि आप अमरपुर में है तो अपनी बाइक को संभाल कर रखें, ताकि चोरों के गंदे हाथ आपकी बाइक तक पहुंचने से पहले ही आप उन्हें ताड़ लें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button