राष्ट्रीय

BIGNEWS : नहीं रहे ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, 98 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश भर में शोक की लहर

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / राष्ट्रीय : अभी-अभी महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ी एक बहुत ही दुःखद और हृदयविदारक समाचार आ रही है l वेटरन एक्टर दिलीप कुमार जिन्हे दुनियां ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जानती है, उनका का आज बुधवार की सुबह 7.30 बजे निधन हो गया l दिलीप साहब काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे l बुधवार की सुबह उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया की सुबह 7.30 बजे हमारे कालजई अभिनेता देश के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने दुनियां को अलविदा कह दिया l

दिलीप साहब का हिंदुजा अस्पताल में लम्बे समय से इलाज चल रहा था l हिंदुजा अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकिस्त्सक ने बताया की दिलीप कुमार का रक्तचाप और हीमोग्लोबिन लगातार गिर रहा था l डक्टर ने आगे बताया की दिलीप साहब को ब्लड थन फ्यूजन दिया गया था और उनके लिए ब्लड लेना काफी मुश्किल था, क्योकि उनका ब्लड ग्रुप O नेगेटिव था l दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने उनके निधन की पुष्टि की है l

दशकों तक भारतीय सिनेमा का दुनियां भर में नेतृत्व करने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है l पूरी दुनियां में दिलीप कुमार के नाम से जाने जानेवाले मोहम्मद युसूफ खान का जन्म सन. 1922 को क़िस्सा खवानी बाजार के नजदीक पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था l वो अपने माता-पिता के 12 संतानों में से एक थे l दिलीप कुमार के पिता एक जमींदार तथा फलों के व्यापारी थे l उनकी शिक्षा-दीक्षा बेर्नेस स्कूल, देओली, नासिक में हुई थी l

दिलीप कुमार अपने करियर में 1944 से 1999 तक एक्टिव रहे, जिसमें उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया तथा चंद फिल्मों के प्रोडूसर भी रहे l दिलीप कुमार ने आपने फ़िल्मी करियर में बेस्ट अभिनेता का 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार हासिल किया l 1994 में उन्हें भारत के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया l 1991 में पद्म-भूषण, 1998 में निशान-ए-इम्तियाज और 2015 में पद्म-विभूषण ने नवाजे गए l

दिलीप कुमार 2000 से 2006 तक राज्यसभा के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट भी रहे l दिलीप साहब का जीवन फिर चाहे वो एक अभिनेता के तौर पर हो या राजनेता के तौर पर हो या एक अच्छे इंसान के तौर पर हो, वो हमेशा अपने जीवन के हर अभिनय में खरे उतरे l भारतीय सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप साहब के लिए सदैव हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ियां गौरव महसूस करेगी l


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button