BREAKING : भूमि विवाद में महिला की हत्या, घर को किया आग के हवाले
बांका LIVE डेस्क : जमीन विवाद में एक महिला की हत्या कर उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया. यह सनसनीखेज घटना बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव की है. आधिकारिक पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नृशंस घटना को गांव के ही दर्जनभर लोगों ने अंजाम दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंदुआर गांव के गिरीश यादव ने एक सरकारी जमीन पर अपने मवेशियों के लिए बथान बना रखा था. इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था. इस विवाद के परिणति बीती मध्यरात्रि करीब 1:00 बजे गिरीश यादव की पत्नी की हत्या के रूप में हुई. करीब दर्जनभर लोगों ने उनके घर पर धावा बोलकर गिरीश यादव की करीब 50 वर्षीय पत्नी शीला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
हमलावरों ने शीला देवी की हत्या के बाद उनके घर को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से निकल लिए. सूचना पाकर आज अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शीला देवी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद करीब 2:30 बजे तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. हलांकि अमरपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक प्राथमिकी की तैयारी की जा रही है.