बांका लाइव संवाददाता : बांका जिले में विपत्तियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस फेहरिस्त में ताजा घटना अग्निकांड की है जिसमें आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। घटना आज शाम की है। इस घटना में 10 हजार की नगदी समेत करीब एक लाख रुपये मूल्य के अनाज, बर्तन, कपड़े आदि भी जलकर नष्ट हो गए।
बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड क्षेत्र के बगडुम्बा पंचायत के पनिया गांव में रविवार की शाम आग लगने से 6 घर जलकर खाक में तब्दील हो गए। आग किस प्रकार लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। अग्निकांड की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे तक मशक्कत की और आग पर काबू पाया।
जिस पनिया गांव में आग लगी वह बगडुम्बा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत है। अग्निकांड के शिकार सभी परिवार गरीब तबके के हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के मिथुन लैया, कैलाश लैया, गहनु लैया, टुनकी लैया, बौधी लैया तथा अरविंद लैया के परिवार इस अग्निकांड के शिकार हुए। अग्निकांड की वजह से इस भीषण ठंड में ये सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं जिन्हें तत्काल राहत और सहायता की जरूरत है।