बांका जिले के 33 केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 32 हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिल
बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के 33 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई है। इस परीक्षा में कुल 31883 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 16054 छात्र एवं 15829 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित है।
मैट्रिक परीक्षा के निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिला प्रशासन का आदेश है कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाए। परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक उपाय किए गए हैं। केंद्र अधीक्षकों को इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मैट्रिक की परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए लगभग सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा संचालन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहरी हिस्से में चलने वाली गतिविधियों को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। अभिभावकों से निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग का आह्वान जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आरंभ हुई है।