ब्यूरो रिपोर्ट : बांका जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना का महा विस्फोट सामने आया है जिसे लेकर लोग सकते में हैं। हालांकि फिर भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोग लगातार लापरवाही और असावधानी बरत रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार इस बारे में हिदायत जारी की जा रही है।
बांका सहित जिले भर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ी है। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को बांका जिले में कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। इस दिन बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक राज्य में इस दिन कोरोना संक्रमण के 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।
राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले बांका जिले में 14 अप्रैल को 32, 13 अप्रैल को 21, 12 अप्रैल को 20, 11 अप्रैल को 35, 10 अप्रैल को 20 एवं 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 13 मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 161 केस एक्टिव हैं। बांका जिले में अब तक कोरोना की गिरफ्त में आ कर होने वाली मौतों की संख्या 25 बताई गई है।
खास बात है कि बांका के निकटतम पड़ोसी जिले भागलपुर में भी कोरोना का संक्रमण बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। गुरुवार को भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 601 नए मामले पाए जाने की रिपोर्ट है जिसकी पुष्टि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने भी की है। बांका जिले में देखें तो विगत 7 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं। बेहद तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार एहतियात बरतने की हिदायत जारी की जा रही है। बावजूद लोगों की लापरवाही जारी है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले मिले। जबकि बेलहर प्रखंड में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। बताया गया कि बेलहर थाना अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उधर अमरपुर में दो बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि रजौन में एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बांका शहर में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। गुरुवार को बांका सदर अस्पताल में किए गए टेस्ट के मुताबिक शहर में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले मिले हैं। शहर के जगतपुर, नयाटोला, विजय नगर चौक, करहरिया एवं बाबू टोला आदि में पहले से भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं। ऐसे में शहर के कई इलाके आज हॉटस्पॉट बने हुए हैं।