बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय के निकट से होकर बहने वाली गंगटी नदी पर बना डायवर्सन बह जाने से शंभूगंज- असरगंज मार्ग पर यातायात बिल्कुल ठप हो गया है। इसका असर यह हुआ है कि बांका जिले का सड़क संपर्क मुंगेर जिले से टूट गया है। दोनों और के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
शंभूगंज बाजार से सटे पश्चिम असरगंज रोड में पेट्रोल पंप के समीप से होकर बहने वाली गंगटी नदी पर यह डायवर्सन बनाया गया था। बल्कि बनाया क्या गया था, लगभग पूरा होने पर था और इस पर कुछ काम अभी चल रहे थे। एजेंसी की शिथिलता और मनमानी की वजह से इस डायवर्सन का निर्माण पिछले 6 माह से चल रहा था जो अब तक मुकम्मल नहीं हो पाया था।
करीब 4 माह पूर्व निर्माण एजेंसी ने नदी पर बने पुल को तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर एजेंसी को सुझाव भी दिया था कि पहले डायवर्सन तो बन जाए, फिर पुल को तोड़ा जा सकता है। लेकिन एजेंसी ने एक नहीं सुनी और पुल को तोड़ दिया। पुल टूट जाने के बाद भी डायवर्सन निर्माण में कोताही बरती गयी। 6 माह से डायवर्सन निर्माण के ही दौर में था। हालांकि इस पर से होकर यातायात शुरू हो गया था।
इधर मानसून की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में 2 दिनों से लगातार हो रही वर्षा की वजह से जिले की विभिन्न नदियों में उफान आ गया है। लिहाजा गंगटी नदी में भी पानी का तेज बहाव उफनने ने लगा। मंगलवार की सुबह नदी में एकाएक पानी का तेज बहाव आया और इतना आया कि अपने साथ डायवर्सन को बहा ले गया। डायवर्सन के बह जाने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। दोनों ओर के लोग अपने अपने किनारे पर खड़े पानी का तेज बहाव देखते रहे।
डायवर्सन बह जाने की वजह से मुंगेर जिले के असरगंज की ओर से बांका की तरफ आने वाले वाहन और बांका की ओर से मुंगेर जिले की तरफ जाने वाले वाहन नदी किनारे पहुंच कर रुक गए। पैदल और दोपहिया वाहनों से चलने वाले यात्री भी नदी से होकर पार करने में हिचक रहे थे। कुछ ने हिम्मत करके नदी पार करने की कोशिश की तो उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि शंभूगंज बाजार के पार्श्व से होकर बहने वाली गंगटी नदी एक बड़ी चौड़ी नदी है जिस पर एक लंबा पुल बना था। इस पुल की स्थिति बहुत खराब नहीं थी। लेकिन सरकारी राजस्व को चूना लगाने की संस्कृति ने इस पुल को भी क्षतिग्रस्त एवं आउटडेटेड करार करवा दिया। इस पुल के निर्माण का टेंडर हुआ। निर्माण एजेंसी को ठेका मिला, जिसकी शिथिलता, ढिलाई और गैर जिम्मेदारी ने आखिरकार आज बांका तथा मुंगेर जिले का एक दूसरे से संपर्क भंग कर दिया।