अमरपुरदुर्घटनाबांका

BANKA : चांदन किनारे भीषण हादसा, ट्रक के उड़े परखच्चे, किसी तरह बची ड्राइवर- खलासी की जान

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : अभी तीन दिन पूर्व बांका जिले के कटोरिया- बेलहर रोड में सतलेटवा स्कूल के समीप रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह चकनाचूर हो गया था। इस हादसे में किसी तरह चालक और खलासी की जान बची थी। ठीक इसी तर्ज पर रविवार को चांदन नदी के किनारे हादसा हुआ जिसमें दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस हादसे में भी किसी तरह ड्राइवर और खलासी की जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर छर्री लोड था जिसे लेकर यह अमरपुर जा रहा था। पुनसिया से अजीतनगर के रास्ते चांदन नदी पर बने पुल को पार कर जेठौर होते हुए यह अमरपुर के लिए आगे बढ़ा। मादाचक से ठीक पहले एक पुल का निर्माण हो रहा है। फलस्वरुप वाहनों का आवागमन डायवर्जन के रास्ते चल रहा है। इसी डायवर्जन को पार करते हुए छर्री लोड यह ट्रक डायवर्जन के किनारे उलट गया।

छर्री लोड रहने की वजह से ट्रक पर काफी वजन था। फलस्वरूप ट्रक के उलटते ही इसकी बॉडी चकनाचूर हो गई। कहें तो ट्रक के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डायवर्जन बारिश की वजह से खतरनाक स्थिति में है। इसके दोनों साइड की मिट्टी गीली होकर दलदल बन गयी है। किसी भी वाहन का पहिया डायवर्जन के दाएं- बाएं गीली मिट्टी में उतरते ही एक्सीडेंट होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अक्सर एक्सीडेंट हो भी रही हैं।

डायवर्जन के किनारे इसी गीली मिट्टी पर उतर जाने की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वह तो चालक और खलासी ने सूझबूझ से जैसे-जैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई वरना आज इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। इधर उक्त मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। डायवर्जन पर और इसके किनारे गीली मिट्टी होने की वजह से वाहन लेकर लोग पार होने से भी डर रहे थे।

ज्ञात हो कि बांका में चांदन नदी पर पुल बंद हो जाने की वजह से बड़े वाहनों का आना-जाना जेठौर पुल से होकर ही हो रहा है। बांका में बने कैजुअल डायवर्जन से बड़े वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं है। इस पर बैरियर लगा दिए गए हैं। हालांकि यह डायवर्जन भी किस दिन जवाब दे जाए, कहा नहीं जा सकता। क्योंकि इसकी स्थिति भी दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button