बांका लाइव ब्यूरो : मौसम विभाग की चेतावनी कम से कम बांका के लिए तो सही साबित हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दोपहर बाद बांका शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में झमाझम मूसलाधार बारिश हुई। जाते हुए मानसून की बारिश के इस ताजा संस्करण ने एक बार फिर से बांका शहर को पानी-पानी कर के रख दिया। बारिश की वजह से दुर्गा पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हुईं।
जैसा कि मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व चेतावनी दी थी और इस संबंध में बांका लाइव ने भी प्रमुखता से अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि राज्य में संकट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ। बिहार के कई हिस्से में फिर से भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए 3 और 4 अक्टूबर की तिथि भी बताई गई। बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया।
दो दिनों की राहत के बाद लोग 3 अक्टूबर से ही मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर यहां सहमे हुए थे। हालांकि 3 तारीख को यहां का मौसम मोटे तौर पर सामान्य रहा, लेकिन 4 अक्टूबर को आधे दिन तक मौसम के सामान्य लक्ष्मण के बाद दोपहर बाद एकाएक आसमान में काले बादल घिर आए और झमाझम मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज रही कि देखते ही देखते पूरा शहर पानी-पानी हो गया।
गत सप्ताह लगातार हुई कन्या और हथिया की बारिश से उकताए यहां के लोग एक बार फिर से बारिश झेलते हुए सहम गये। आज की वर्षा की वजह से ना सिर्फ आम जन जीवन की दिनचर्या बल्कि दशहरा और दुर्गा पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। इधर किसानों का कहना है कि बारिश थमने के बाद उन्होंने खेतों में कीटनाशक एवं उर्वरक का भी इस्तेमाल किया था जो आज की बारिश की वजह से धुलकर बेअसर हो गया। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई।