बांका : बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मौत हत्या है, स्वाभाविक मौत है या फिर आत्महत्या.. सघन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मामला बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के मालडीह पंचायत में स्थित नरौन गांव की है। इस गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति योगेंद्र पासवान एवं उनकी पत्नी साचो देवी की संदिग्ध स्थितियों में बुधवार की रात मौत हो गई।
परिवार के लोगों का कहना है कि वे दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे। लौटने में देर शाम हो गई। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उक्त दंपति अपने अपने बिस्तर पर निढाल हैं। उन्हें जगाने की कोशिश की गई। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार मृत योगेंद्र पासवान को तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। तीनों पुत्र परदेस मैंमें रोजी-रोटी के लिए कमाने गए हैं। तीनों की पत्नियां और उनके सास ससुर यानी बुजुर्ग दंपति घर में अलग-अलग रहते थे। कुछ वर्ष पूर्व योगेंद्र पासवान की पत्नी साचो देवी को पैरालाइसिस हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने मृतक दंपति की बहू वीणा देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव समाज में अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है।