दुर्घटनाफुल्लीडुमरबांका

BANKA : ससुराल से घर लौट रहा था युवक, रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि जानकर सन्न रह जाएंगे आप

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : एक कहावत है… ‘होनी हो कर रहती है, और अनहोनी कह कर नहीं होती’। बेशक अनहोनी कह कर नहीं होती, लेकिन कई बार ऐसी हो जाती है जो रूह तक को कंपा जाती है। रूह को कंपाने वाली ऐसी ही एक अनहोनी बांका- बेलहर रोड पर हुई जिसने एक जीते जागते इंसान की जिंदगी की कहानी का दर्दनाक उपसंहार लिख दिया।

बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगुनिया गांव निवासी 30 वर्षीय लखन दास इसी जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में स्थित अपनी ससुराल आया था। लखन दास की शादी सलैया गांव निवासी कमल दास की पुत्री से हुई थी।

रविवार की रात करीब 7:00 बजे की बात है। लखन दास अपने ससुराल से वापस अपने घर बरगुनिया जाने के लिए सलैया से निकला। वह बाइक पर सवार था। उसकी बाइक गोड़ा- बेलहर रोड पर बेहद तेजी से सरपट दौड़ पड़ी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जिसने भी लखन को चलाते देखा, अनहोनी की आशंका से भर उठा।

आखिरकार अनहोनी हो ही गई। गोड़ा बाजार से आगे बढ़ते ही केड़िया मोड़ है। घुमावदार किंतु खतरनाक इस मोड़ पर लखन दास की बाइक नहीं संभली। बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 50 फीट से ज्यादा की दूरी तक लखन दास घसीटता फेंका गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बात सर ए शाम की थी। आसपास कई लोग थे जो दौड़कर मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे ने न सिर्फ लखन दास, बल्कि उसके ससुर कमल दास के भी पूरे परिवार को झकझोर कर तोड़ दिया है। परिवार के लोग इस हादसे को लेकर सदमे में हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button