बांका

BANKA : स्वतंत्रता दिवस समारोहों की तैयारियां पूरी, इस बार टूटेंगी कई परंपराएं

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में स्वतंत्रता दिवस समारोहों की समस्त तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से उत्पन्न स्थितियों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर पारंपरिक चहल पहल नहीं है। फिर भी लोगों में इस पवित्र राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह जरूर कायम है।

संयुक्त सलामी परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण करते डीएम व एसपी

जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय आरएमके ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह की समस्त औपचारिक एवं अनौपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को मैदान में झंडोत्तोलन समारोह के पूर्व के मार्च पास्ट को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस बार बांका सहित जिलेभर में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोहों का स्वरूप पारंपरिक लीक से अलग हटकर बिल्कुल भिन्न होगा। कई स्थापित परंपराएं भी टूटेंगी। सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी गई है। समारोह स्थल पर आमंत्रित सभी अतिथियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने तैयारियों से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों को समारोह स्थल पर पूरी साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का संपूर्ण बंदोबस्त करने का निर्देश दिया है।

मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी सुहर्ष भगत राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। साथ ही एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ सुरक्षा बलों के संयुक्त सलामी परेड का निरीक्षण करेंगे। मार्च पास्ट में इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस समारोह में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों को भी निषेध कर दिया है।

स्वाधीनता दिवस पर मुख्य समारोह के साथ-साथ विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों एवं संस्थानों में झंडोत्तोलन तथा माल्यार्पण कार्यक्रम इस प्रकार तय किए गए हैं-


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button