बांका लाइव ब्यूरो : बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) बांका जिले के रजौन थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रशेखर पंझा की हत्या के सिलसिले में दो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी मृतक ASI की पत्नी शबनम देवी के बयान पर दर्ज की गई है जिसमें मोटरसाइकिल मैकेनिक एवं उसके बड़े भाई को आरोपी बनाया गया है।
इस मामले में फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की भाभी को भी हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है।
इस बीच बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने स्वयं घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच की है। एसपी ने उस घटना स्थल एवं पारिस्थितिक साक्ष्यों का भी मुआयना किया जहां सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर की हत्या की गई थी। उन्होंने गिरफ्तार आरोपी एवं उसकी भाभी के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी रजौन थाना में बुलाकर घटना को लेकर पूछताछ की।
एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि गुरुवार को मामूली विवाद में पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक मिर्जापुर रजौन निवासी चंद्रशेखर पंझा की नरीपा मोड़ के एक मोटर साइकिल मैकेनिक ने लोहे के रॉड से मारकर कर दी थी और इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए साजिश पूर्वक मृतक की लाश को घसीट कर सड़क की दूसरी ओर पहुंचा दिया था।
हालांकि इस मामले की प्राथमिकी शुरू में दुर्घटना के रूप में ही की गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में इसी दिन पुलिस ने मामले के रहस्य को सुलझा लिया। यह मामला दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का निकला और पुलिस ने तदनुरूप कार्रवाई शुरू की। तत्काल मुख्य आरोपी एवं उसकी भाभी को गिरफ्तार भी कर लिया। जिस सहायक पुलिस अवर निरीक्षक की हत्या हुई, वह आरा में पदस्थापित थे। हाल ही में उनका तबादला आरा हुआ था। परिवार को पहुंचाने वह अपने घर आए हुए थे, जहां से वापसी के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ।