अपराधबांकाबिहारबौंसी

BANKA BIHAR : बांका में उत्पाद विभाग की बड़ी रेड, 30 लाख की विदेशी शराब जप्त

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग (Excise Department) की कार्रवाई लगातार जारी है। बिहार में शराबबंदी है, बावजूद इसके शराब तस्करी का भी समानांतर बाजार जारी है। इस कारोबार की जड़ें मुख्य रूप से झारखंड के अलग-अलग बड़े शहरों में हैं, जहां से बिहार में खपाने के लिए तस्करों के जरिए बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति लगातार हो रही है।

झारखंड से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी के शराब पहुंचाने के लिए बांका जिले की विभिन्न सड़कों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा पर अलग-अलग प्रमुख सड़कों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। लेकिन इन चेक पोस्टों पर क्या चल रहा है, किसी से छिपी हुई बात नहीं है।

इन चेक पोस्टों को पार करने के बाद ही जिले के अंदरूनी हिस्से में शराब की बड़ी-बड़ी खेप पहुंच रही है, जिन्हें उत्पाद विभाग के छापामार दस्ते अपना शिकार बना रहे हैं। अलबत्ता सवाल लाजमी है कि जब चेक पोस्ट पर शराब तस्करों को रोकने के इंतजामात हैं तो फिर वे बांका जिले के अंदरूनी हिस्से तक या फिर इस जिले से होकर राज्य के दूसरे हिस्से में कैसे पहुंच रहे हैं?

बहरहाल, बांका उत्पाद विभाग के एक पेट्रोलिंग दस्ते ने भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखानियां पुल के समीप एक ट्रक को जप्त किया है, जिससे करीब 30 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई है। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात की गई है। खास बात कि उत्पाद विभाग को यह सफलता भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर वाहनों की रैंडम जांच के दौरान मिली है।

बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्साइज सब- इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात वाहनों की रैंडम जांच कर रही थी। इसी दौरान बौंसी के सुखनियां पुल के समीप टीम ने एक भारत बेंज ट्रक (HR 55S 2734) को जांच हेतु रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक चालक ने इसे बढ़ाते हुए कुछ दूर आगे जाकर ट्रक को रोक दिया और खुद भाग खड़ा हुआ।

कार्रवाई टीम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। उत्पाद टीम ने वापस लौट कर ट्रक की तलाशी ली तो उनकी आंखें फटी रह गईं। ट्रक पर जूट की खाली बोरियों के नीचे बड़े पैमाने पर शराब की पेटियां दबाकर रखी गई थीं। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र के मुताबिक ट्रक पर ओल्ड हैबिट व्हिस्की की 335 पेटियां लदी थीं। इनमें कुल 8604 बोतल थे, जिनकी कुल मात्रा 2988 लीटर है।

उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों पर अंकित मूल्य के अनुसार जप्त शराब की कीमत 29 लाख 56 हजार 800 रुपये आंकी गई है। बरामद शराब में 750ml के 103 कार्टून, 375ml के 157 कार्टून तथा 180ml के 75 कार्टून शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की बॉटलिंग जैमिनी डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 4/5, टाटा सिल्वे इंडस्ट्रियल एरिया, फेज- 2, रांची के द्वारा की गई है। इस संबंध में वाहन मालिक, अज्ञात चालक एवं अन्य के विरुद्ध बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button