बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में सनसनीखेज मुखिया हत्याकांड को लेकर अमरपुर थाना में नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में भरको पंचायत के पूर्व डीलर राजीव चौधरी, उसके पुत्र अमरदीप चौधरी एवं भाई नीरज चौधरी समेत आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के नाम शामिल हैं। प्राथमिकी दिवंगत मुखिया प्रवीण झा के बहनोई द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको पंचायत के बहुचर्चित मुखिया प्रवीण झा की सोमवार की शाम बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। दिवंगत मुखिया प्रवीण झा के परिजनों के मुताबिक यह बोलेरो इसी पंचायत के पूर्व डीलर राजीव चौधरी की बताई गई है जिसे उसका पुत्र अमरदीप चौधरी चला रहा था। बताया गया कि बोलेरो पर कई अन्य आरोपी भी सवार थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक बोलेरो भगाकर बांका की ओर निकलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन ग्रामीणों द्वारा पीछा कर ओवरटेक करने के बाद चालक और बोलेरो पर मौजूद लोग बोलेरो को बल्लिकित्ता के समीप सिमरा पुल के निकट लगाकर खेतों की ओर भाग निकले।
इस मामले में दिवंगत मुखिया के पिता एवं परिजनों का कहना है पंचायत के डीलर एवं भरको निवासी राजीव चौधरी ने कई महीने तक खाद्यान्न उठाव करने के बावजूद लाभुकों को वितरण नहीं किया। प्रवीण झा द्वारा इस मुद्दे को आरटीआई के तहत लाने पर डीलर द्वारा की गई गड़बड़ी का जब पर्दाफाश हुआ तब अनुमंडल पदाधिकारी ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया था। बाद में शराब का अवैध कारोबार करने के सिलसिले में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। आरोपी तथा उसके परिवार वालों को इस बात की खुन्नस मुखिया प्रवीण झा से रही, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
ध्यातव्य है कि इस कांड को लेकर सोमवार की शाम तक मृतक मुखिया प्रवीण झा की भांजी, जो ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही है, के बयान पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात चर्चा में थी। लेकिन बाद में इस मामले में प्राथमिकी मृतक मुखिया के बहनोई द्वारा दर्ज कराए जाने की बात पुलिस ने कही है।
इधर सोमवार की ही देर शाम बड़ी संख्या में भरको में जुटी इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने मुखिया की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए गए आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया एवं जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित भीड़ ने उनके घर पर पथराव भी किए। हालांकि बताते हैं कि इससे पहले ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके थे। इस कांड को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति कायम है। भारी संख्या में पुलिस बल भरको में तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है। लेकिन अब तक उनमें से किसी को गिरफ्तार किए जाने की खबर नहीं है।