अपराधबांकाबिहार

BANKA, BIHAR : अगर आप बांका जिले में हैं तो संभाल कर रखिए अपनी बाइक, वरना..

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : जी हां.. जनाब! आपने शीर्षक को बिल्कुल ठीक ही पढ़ा है। वाकई अगर आप बांका जिले में हैं तो अपनी बाइक को संभाल कर रखें, वरना पलक झपकते ही गायब हो सकती है। बांका जिले में बाइक चोरी का सिलसिला नया नहीं है। लेकिन अब जिस तरह घरों के दरवाजे पर रखी बाइक चोर उठा ले जा रहे हैं, उसने यहां के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर बाइक की सुरक्षा किस प्रकार की जाए!

बांका जिले में ऐसे तमाम उदाहरण सामने आए हैं जब दफ्तर से घर पहुंच कर लोगों ने दरवाजे पर अपनी बाइक लगाई है.. घर के अंदर जाकर तुरंत वापस हुए हैं तो उन्हें अपनी बाइक गायब मिली है। बांका में इंडियन बैंक के पूर्व मैनेजर की बाइक का मामला हो या कटोरिया में पूर्व उप मुखिया उत्तम पांडेय की बाइक का मामला। ऐसे अनेक मामलों में बाइक चोरों ने कुछ ऐसा ही किया है कि लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली है।

खास बात है कि ऐसे मामले की रिपोर्ट थाने तक पहुंचती है। पुलिस छानबीन की बात करती है। लेकिन फलाफल कुछ सामने आता नहीं। बाइक चोरों के पास ही रह जाती हैं और जिनकी बाइक चोरी गई होती है उन्हें हाथ मल कर रह जाना होता है। इसलिए यहां के लोगों में यह चर्चा आम है कि अगर अपनी बाइक की हिफाज़त चाहते हो तो खुद इसकी सुरक्षा करें। वरना सब कुछ भूल जाएं!

हाल के दिनों में बांका जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में एक बार फिर से काफी इजाफा हुआ है। पिछले कुछ सप्ताह के भीतर बांका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकरीबन दर्जन भर मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है। और सिर्फ मोटरसाइकिल ही क्यों मोबाइल और फोर व्हीलर तक की चोरी यहां लगातार हो रही है। लेकिन चोरी हो जाने के बाद इन चीजों का अपवाद के तौर पर ही कभी कुछ पता लग पाता है।

बाइक चोरी के ताजा मामले बांका जिले के रजौन और पंजवारा थाना क्षेत्रों से सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के कैथा गांव से रंजीत यादव की बाइक की चोरी गत मंगलवार की रात हो गई। खास बात है कि पिछले करीब एक माह के दौरान आधे दर्जन मोटरसाइकिल सिर्फ रजौन थाना क्षेत्र में चोरी गई हैं, जिन्हें पुलिस आज तक ना तो बरामद कर पाई है और ना ही उन्हें चुराने वालों तक पुलिस के हाथ पहुंच सके हैं।

एक अन्य घटना में बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़िया गांव में घर के सामने रखी बाइक चोरी हो गई। बताया गया कि यह बाइक अष्टानंद साह की थी जो हाट बाजार में सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह मंगलवार की देर शाम किसी हाट से ही सब्जी बेचकर वापस लौटे थे और घर के सामने बाइक लगाई थी। लेकिन इसी बीच चोरों की नजर उन की बाइक पर थी जो उनके नजरों से ओझल होते ही बाइक उड़ा ले गए। इसलिए, अगर आप बांका जिले में हैं तो सावधान! अपनी बाइक को संभाल कर रखें। अपनी नजरों के सामने रखें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button