अमरपुरदुर्घटनाबांका

Banka, Bihar : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, विरोध में सड़क जाम

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव / अमरपुर : तेज रफ्तार और बेतरतीब परिचालन बांका जिले की सड़कों को रक्तरंजित कर रहे हैं। जिले में रफ्तार का कहर जारी है। सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं। लेकिन इन सब के बावजूद ना तो लोग संभल रहे हैं और ना ही पुलिस व प्रशासन इन स्थितियों को काबू में करने की दिशा में कारगर कदम उठा पा रहे हैं।

यह भी गौर करने लायक बात है कि बांका जिले की कुछ सड़कें पिछले कुछ समय से कुछ ज्यादा ही खतरनाक साबित हो रही हैं जहां रफ्तार के कहर के साथ-साथ मौत का तांडव चल रहा है। बांका- अमरपुर- भागलपुर तथा अकबरनगर रोड इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं। इसी मार्ग पर अमरपुर थाना अंतर्गत महागामा मोड़ के समीप मंगलवार की रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अमरपुर बाजार के समीप सिउड़ी मोड़ धारानी पर निवासी अमन दास की मौत इस हादसे में हुई। बताया गया कि वह बाइक से मझगांय मोड़ की ओर से अपने घर लौट रहा था। जब वह महागामा मोड़ के पास से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई। इस हादसे में अमन दास बुरी तरह कुचल कर मौके पर ही मौत के गाल में समा गया। घटना की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को रात ही में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

बताया तो यह भी जा रहा है कि अमन दास की बाइक पर कुल 3 युवक सवार थे। लेकिन इस हादसे में अमन दास की मौत हो जाने के बाद अन्य दोनों युवक फरार हो गए। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अमन दास की लाश उसके धरानी पर स्थित घर लाई गई, जहां इस हादसे से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजे तथा एक्सीडेंट को अंजाम देने वाले ट्रक पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर अमरपुर बाजार से सटे सिउड़ी मोड़ के समीप लाश को सड़क पर रखकर बांका- अमरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

जाम की वजह से बांका- भागलपुर वाया अमरपुर रोड पर यातायात बिल्कुल ठप पड़ गया है। जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। इनमें वे वाहन भी शामिल हैं जिन्हें लंबी दूरी तय करनी है। यात्रियों के साथ-साथ मरीजों को भी जाम की वजह से परेशानी हुई है। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को यह खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त करवाने में सफलता नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि बांका में चांदन पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद बांका- अमरपुर- भागलपुर रोड काफी अहम हो गया है, जहां जाम लग जाने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button