बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में एक और पुल ध्वस्त हो गया है। इस पुल का एक हिस्सा शनिवार को भरभरा कर गिर गया। पुल के ध्वस्त होने के बाद इस रास्ते से होकर आवागमन ठप पड़ गया है। यह पुल बांका जिला मुख्यालय को एकोरिया, फ़ागा और पपरवा होते हुए बौंसी प्रखंड के डैम रोड को जोड़ता है। लेकिन अब इस के ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को प्रखंड और जिला मुख्यालय तक आवागमन के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
बांका जिले के बौंसी प्रखंड अंतर्गत डैम रोड स्थित पपरवा- फ़ागा रोड में हरभंगा के पास चांदन डैम के हाई लेवल कैनाल पर बने इस बड़े पुल का एक स्पेन शनिवार को ध्वस्त होकर गिर गया। यह पुल काफी दिनों से कमजोर पड़ा था। 27 जून को इस पुल के एक पाए का बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिसके बाद से ही इस बात की आशंका बनी हुई थी कि पुल कभी भी गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो सकता है। शनिवार को आखिरकार यह आशंका सच साबित हुई।
बौंसी प्रखंड मुख्यालय से यह पुल करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है। डैम रोड में स्थित पपरवा से फ़ागा तथा एकोरिया होकर बांका जिला मुख्यालय तक आने वाले रास्ते में यह पुल पड़ता है। यह पुल इस क्षेत्र के सौ से ज्यादा गांवों के लिए एक लाइफलाइन था और उन्हें एक सुगम मार्ग उपलब्ध कराता था। इससे बांका जिला मुख्यालय की बौंसी प्रखंड मुख्यालय से दूरी भी काफी कम हो जाती थी।
फ़ागा पंचायत के हरभंगा गांव निवासी रंजीत कुमार पासवान के अनुसार यह पुल सिंचाई विभाग का है जो काफी पुराना हो होने की वजह से बेहद जर्जर हालत में था। इस पुल से होकर दो प्रखंडों की दूरी में सौ से ज्यादा गांव पड़ते हैं जहां रहने वाली आबादी का यही एकमात्र सुगम मार्ग था। यह पुल ध्वस्त हो जाने के बाद इस मार्ग पर आवागमन बिल्कुल ठप पड़ गया है और यह इलाका एक बार फिर से टापू जैसी स्थिति में आ गया है।