बांकाराजनीति

BANKA BIHAR : बांका में राजद ने दिखायी अपनी ताकत, किया जोरदार प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बांका जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विधायक, पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री समेत पार्टी के जिले भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ताओं ने बाद में समाहरणालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले जिले भर से यहां बड़ी संख्या में जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंडल कमीशन की अनुशंसा को पूर्णतः लागू करने की मांग को लेकर समवेत नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना कराने, आरक्षण में बैकलॉग को लागू करने तथा आरक्षण को लेकर मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने आदि की मांग के समर्थन में भी नारे लगाए।

प्रदर्शन में वरिष्ठ राजद नेता एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, विधायक भूदेव चौधरी, जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, वरिष्ठ नेता राजीव कुशवाहा, बांका जिला राजद के प्रधान महासचिव मिठन यादव, प्रमोद राउत, अनिरुद्ध यादव, प्रदेश युवा महासचिव चक्र सुदर्शन उर्फ गुड्डू यादव, शेख जमीरउद्दीन उर्फ जुम्मन, उपेंद्र पासवान, बिंदेश्वरी ठाकुर, मुकेश कुमार मंडल, यासीन अंसारी, होरिल यादव, पंकज कुमार दास, अभिषेक आनंद, प्रकाश चंद्र साह, अनुज यादव आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया।

प्रदर्शनकारी राजद समर्थक, नेता एवं कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर भ्रमण एवं नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे जहां प्रदर्शनकारियों के एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञात हो कि यह आयोजन राजद आलाकमान के राज्य व्यापी आह्वान पर यहां किया गया।

राजद नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री बी पी सिंह ने 7 अगस्त 1990 को भारी राजनीतिक विरोध के बावजूद मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कर दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री के इस निर्णय के पीछे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मंडल कमीशन के प्रावधान अब तक समग्र रूप में लागू नहीं किए गए हैं जिससे देशभर में सामाजिक न्याय के दायरे में आने वाले तबके को वास्तविक न्याय नहीं मिल पा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button