अपराधअमरपुरबांकाशंभुगंज

BANKA, BIHAR : बांका से तीन छात्राएं लापता, फैली सनसनी, अभिभावकों की नींद हराम

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले से नवयुवतियों खासकर छात्राओं के लापता होने का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले की शुरुआत गत वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद जो हुई है वह थमने का नाम नहीं ले रही। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कम से कम 3 दर्जन नव युवतियों एवं छात्राओं के लापता होने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर मामले बाद में प्रेम प्रसंग के रूप में उभर कर सामने आए हैं। लेकिन यह भी सच है कि ऐसे ज्यादातर मामलों में अभिभावक बच्चियों के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराते हैं, जिनके पीछे शादी की नीयत के आरोप लगे होते हैं।

ताजा मामले में बांका जिले से तीन छात्राओं के लापता होने की रिपोर्ट सामने आई है। इनमें से दो मामले शंभूगंज थाना क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला अमरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। अमरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े मामले में लापता छात्रा को शादी की नीयत से अगवा कर लिए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इन मामलों की तहकीकात कर रही है। लेकिन लापता हुई छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार जिले के अमरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श बालिका विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा लापता हो गई है। लापता छात्रा के पिता ने अमरपुर थाना सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री पढ़ने के लिए स्कूल गई थी जहां से वापस घर नहीं लौटी। पिता ने आरोप लगाया है कि अमरपुर नगर पंचायत के ही वार्ड संख्या 7 में रहने वाले एक युवक ने शादी की नीयत से उसे अगवा कर लिया है। पिता ने इस कार्य में सहयोग करने का आरोप युवक के परिवार वालों पर भी लगाया है।

एक अन्य मामले में बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के बिरनौधा गांव की दो छात्राएं लापता हैं। दोनों अलग-अलग परिवारों की लड़कियां हैं। इनमें से एक इंटरमीडिएट की छात्रा है जबकि दूसरी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। दोनों छात्राएं अपने अपने घरों से लापता हैं। इस घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए छात्राओं को बरामद करने की गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि बांका जिले में पिछले कुछ समय से ऐसे मामलों का सिलसिला तेजी से चल पड़ा है। छात्राओं एवं नव युवतियों के लापता होने के मामले जहां तेजी से बढ़े हैं, वहीं कई मामलों में बाल बच्चेदार विवाहित महिलाओं के प्रेम प्रसंग के सिलसिले में लापता होने की खबरें भी बड़ी संख्या में सामने आ रही हैं। ऐसे ज्यादातर मामलों में प्रारंभिक तौर पर अभिभावक शादी के नीयत से अपहरण की रिपोर्ट दर्ज तो करा देते हैं लेकिन बहुतेरे मामले बाद में प्रेम प्रसंग के साबित होते हैं। लिहाजा पुलिस भी अब ऐसे मामलों में काफी सोच समझ कर कार्रवाई कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button