अपराधबांकाबौंसी

BIG ब्रेकिंग : बांका में उत्पाद विभाग ने पकड़ी 35 लाख से ज्यादा की विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में मंगलवार को सबेरे उस वक्त सनसनी फैल गई जब उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम ने झारखंड से लाई जा रही करीब 35 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उत्पाद विभाग की टीम को यह कामयाबी भागलपुर- दुमका हाईवे पर भलजोर चेकपोस्ट के समीप मिली। उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी के जरिए झारखंड से बिहार के सुपौल जिले में ले जाई जा रही थी।

ट्रक से बरामद शराब

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर एक विशेष अभियान के तहत बांका जिले में मंगलवार को तड़के से ही अलग-अलग बिंदुओं पर चार टीमें तैनात की गई थी। इस टीम को तड़के 2:00 बजे से पूर्वाहन 9:00 बजे तक शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाना था। इनमें से एक टीम भागलपुर- दुमका हाईवे पर बांका जिले की सीमा पर अवस्थित भलजोर चेक पोस्ट पर लगाई गई थी जिसका नेतृत्व बांका के उत्पाद निरीक्षक प्रभात कुमार झा कर रहे थे।

टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से उक्त रास्ते से होकर विदेशी शराब की एक बहुत बड़ी खेप ट्रक से बिहार के सुपौल जिले में ले जाई जा रही है। उत्पाद निरीक्षक प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में विभागीय दस्ते एवं सुरक्षा बलों ने भलजोर चेक पोस्ट पर नाकेबंदी की और आज मंगलवार की सुबह हंसडीहा की ओर से आती हुई एक संदिग्ध ट्रक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इस ट्रक से करीब 500 से ज्यादा पेटियों में विदेशी शराब बरामद किए गए। उत्पाद विभाग के छापामार दस्ते ने इस ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर तथा खलासी

उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ में जो सूचना मिली है उसके मुताबिक शराब की यह बड़ी खेप झारखंड से सुपौल जिला ले जाई जा रही थी जहां इसे किसी रूपेश कुमार नामक व्यक्ति को सुपुर्द किया जाना था। जिस ट्रक से शराब बरामद की गई, उसमें एक विशेष तहखाना बनाकर शराब को छिपा कर रखा गया था। यही नहीं, ट्रक के मुख्य डाले में भी सीमेंट की बोरियों के नीचे करीने से छिपाकर शराब के सैकड़ों कार्टून रखे गए थे, ताकि किसी को कोई शक नहीं हो।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बांका जिले में विभाग को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह एक बड़ी कामयाबी मिली है। अधिकारियों ने कहा- क्योंकि शराब तस्करी का यह एक बहुत बड़ा मामला है, इसलिए नियमानुसार इसका अनुसंधान भी उच्च स्तर पर किया जाएगा। मामले की प्राथमिकी बांका जिले के बौंसी थाना में दर्ज की जाएगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। फिलहाल ट्रक से बरामद शराब के कार्टून और बोतलों की गिनती की जा रही है। इसकी मात्रा भी मापी जा रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के चालक और खलासी से पूछताछ के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर इस कारोबार से जुड़े सरगना एवं अन्य कारोबारियों को भी जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button