बांका लाइव ब्यूरो : महज 48 घंटे के अल्पविराम के बाद बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में फिर से वृद्धि हुई है। इससे पहले आज 27 पुराने मामलों में संक्रमित के स्वस्थ होने पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई। जिले में अब तक 44 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
बांका जिले में पिछले 48 घंटे से नए कोरोना मामलों में वृद्धि थम गई थी। बुधवार को इस जिले में कोई भी नया कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। गुरुवार को भी दिनभर कोविड-19 का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आने से जिले के आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस ली थी।
बल्कि इस दिन 27 फॉलोअप मामलों में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों को स्वस्थ घोषित करते हुए उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया। लेकिन इस खुशखबर की खुशी कुछ देर और कायम रहती, इससे पहले गुरुवार की देर रात होते-होते एक बार फिर से बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। जिले में 3 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर रात पॉजिटिव पाए गए कोरोना संक्रमण के मामले बांका जिला अंतर्गत बाराहाट प्रखंड के पंजवारा तथा अमरपुर प्रखंड के चमसिया के हैं। तीनों मामलों में संक्रमित पुरुष ही हैं और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री मध्य प्रदेश एवं गुजरात से जुड़ी रही है। बांका जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 111 मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन के सैंपल भागलपुर एवं छपरा में लिए गए थे और वहीं संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज किया गया।
बाकी के मामलों में 44 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं और हेल्थ प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें उनके घर भेजते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है। बांका जिले में गुरुवार की शाम तक कोविड-19 के 61 एक्टिव मामले मौजूद थे, जिनकी संख्या इसी रात 3 नए मामलों की पुष्टि के बाद अब 64 हो गई है।