अपराधबांकाबिहाररजौन

BIHAR : बांका जिले में एक निजी स्कूल के हॉस्टल से छात्र लापता, आशंकाओं से घिरा मामला

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव न्यूज़ : बिहार के बांका जिले में एक निजी स्कूल के हॉस्टल से एक छात्र दो दिनों से लापता है। क्षेत्र में उसके अपहरण की भी आशंका जताई जा रही थी। हालांकि फ़िलहाल पुलिस गुमशुदगी के एंगिल पर उसकी तलाश कर रही है। लापता छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्र की उम्र करीब 12 वर्ष है और वह इसी विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र था।

यह मामला बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी तौर पर संचालित होने वाले शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल का है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बांका जिले के ही चांदन प्रखंड अंतर्गत कड़वामारण गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र 12 वर्षीय गौतम कुमार का नामांकन इसी इसी वर्ष छठी कक्षा में कराया गया था। वह विद्यालय के ही हॉस्टल में रहता था।

गत 1 सितंबर को स्कूल पहुंचा था छात्र
हालांकि इस वर्ष जब विद्यालय में उसका नामांकन कराया गया, उसके ठीक बाद कोरोना महामारी का संकट काल आरंभ हो गया और राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। लॉकडाउन में विद्यालय बंद हो जाने की वजह से गौतम अपने घर चला गया था। इधर विद्यालय खुलने के बाद 1 सितंबर को उसे उसके पेरेंट्स में विद्यालय में पहुंचाया था। लेकिन 2 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे के बाद से ही वह हॉस्टल गायब है।

स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स को दी फोन से सूचना
इस बात की सूचना विद्यालय प्रशासन द्वारा फोन से गौतम के पिता पंकज कुमार को दी गई। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पंकज कुमार रजौन पहुंचे। पहले तो उन्हें आशंका हुई कि गौतम आसपास कहीं किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा। उन्होंने उन रिश्तेदारों के यहां अपने पुत्र की काफी तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया। विद्यालय प्रशासन ने उसके बारे में बस इतना बताया कि 2 सितंबर की शाम को ही वह कहीं चला गया।

पिता ने पुलिस से लगायी गुहार
अंततः पंकज कुमार ने शुक्रवार की शाम रजौन थाना में पहुंचकर पुलिस को इस बात की जानकारी देते हुए अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। पिता की सूचना के बाद रजौन थाना अध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल पहुंचकर गौतम की गुमशुदगी को लेकर पूछताछ एवं छानबीन की। थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस इस मामले में पूरी संजीदगी से छानबीन कर रही है और जल्द ही गौतम को बरामद कर लिया जाएगा।

पिता ने भी इसी स्कूल में पढ़ा था
हालांकि गौतम की गुमशुदगी को लेकर उसके माता- पिता एवं परिजन काफी चिंतित और परेशान हैं। बताया गया कि गौतम के पिता पंकज कुमार ने भी इसी विद्यालय में पढ़ाई की थी जिससे उन्हें इस विद्यालय के प्रशासन और अनुशासन पर काफी भरोसा था। उन्होंने कहा कि विद्यालय रेजिडेंशियल है और इसीलिए हॉस्टल में रखकर गौतम को पढ़ाने के लिए इस विद्यालय में उन्होंने उसका एडमिशन कराया था। इस बीच स्थानीय स्तर पर छात्र के अपहरण की भी आशंका की चर्चा हो रही थी। ज्ञात हो कि हाल ही में जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत पकरिया गांव के एक हाई स्कूल छात्र का अपहरण जिले भर में चर्चा और सनसनी का सब्जेक्ट बना था। हालांकि गौतम के मामले में इस तरह का कहीं से कोई संकेत अब तक नहीं मिला।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button