बांकाबिहारस्वास्थ्य

BIHAR : भारी पड़ सकती है COVID-19 को लेकर लापरवाही, 24 घंटे में सामने आए 90 नए केस

Get Latest Update on Whatsapp

स्टेट डेस्क : बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू क्या हुई, लोग कोविड-19 के खतरे से बेहद लापरवाह हो गए। बिहार के विभिन्न जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के खौफ से लोग बिल्कुल बेपरवाह हो गए हैं। सार्वजनिक स्थलों, हाट- बाजारों तथा अन्य आयोजनों में न सिर्फ भीड़ उमड़ रही है, बल्कि लोग कोविड-19 गाइडलाइंस को भी बिल्कुल नजरअंदाज कर रहे हैं। यह एक खतरनाक संकेत है।

वैसे बिहार में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हुई है। संक्रमण की वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है। इसीलिए राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन कई क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस को एक बार फिर से सर उठाने का अवसर मिल रहा है। खबर तो यह भी है कि कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के दायरे में वृद्धि हुई है। अगर लापरवाही इसी तरह जारी रही, तो बहुत संभव है कि फिर से राज्य के लोगों को अप्रैल-मई वाले दिन देखने पड़ सकते हैं।

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं, समूचा देश आज कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मुहाने पर है। लोगों की लापरवाही देशवासियों को कोरोना संकट के अब तक के कठिनतम दौर में धकेल सकती है। सिर्फ बिहार के ही नवीनतम आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इस राज्य में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 14 जुलाई को 102 और 13 जुलाई को 114 रहा था।

बिहार में आज की तारीख में कोरोना संक्रमण के 781 पॉजिटिव केस हैं, जिन का इलाज चल रहा है। बेशक राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98% से ज्यादा है। लेकिन याद कीजिए अप्रैल-मई 2021 के वे दो महीने, जब कोरोना संक्रमण ने राज्य में मौत का तांडव मचा दिया था। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 135186 कोरोना जांच किए गए, जिनमें 90 नए मामले पॉजिटिव पाए गए।

बांका जिले में आज की तारीख में कोरोना संक्रमण के हालांकि सिर्फ दो एक्टिव केस हैं। लेकिन यहां कोरोना की वजह से मौतों का सरकारी आंकड़ा अब तक 112 तक पहुंच चुका है। ध्यान रहे, यह सरकारी आंकड़ा है। असली आंकड़ा तो और भी बेहाल करने वाला है। हाल के दिनों में बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 7365 लोग शिकार हुए। इन सबके बावजूद जो लापरवाही राज्य में और बांका में भी अनलॉक प्रक्रिया के दौरान देखने को मिल रही है, उसकी चेतावनी तो बस यही है कि आने वाला दिन कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर से काफी संकटपूर्ण होने वाला है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button