अपराधबांकाबिहार

Bihar News : बांका में शराब तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रेड, 65 लाख की शराब जब्त

Get Latest Update on Whatsapp

बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रेड में सोमवार को करीब 65 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब ज़ब्त की गई। शराब की यह बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह से उत्तर बिहार के कटिहार रोड ले जाई जा रही थी। ट्रक पर महंगे ब्रांड के 620 कार्टून विदेशी शराब सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर लाए गए थे।

बांका लाइव डेस्क : बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रेड में सोमवार को करीब 65 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब ज़ब्त की गई। शराब की यह बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह से उत्तर बिहार के कटिहार रोड ले जाई जा रही थी। ट्रक पर महंगे ब्रांड के 620 कार्टून विदेशी शराब सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर लाए गए थे। शराब तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की बांका टीम ने की। कार्रवाई में ट्रक चालक सहित दो तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है।

बांका जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान में विभाग को लगातार सफलता भी मिल रही है। जिले की अंतरराज्यीय सीमा से लगने वाली सभी प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर उत्पाद विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम लगातार गश्त लगाती छापामारी कर रही है। इस अभियान में पिछले कुछ सप्ताह के भीतर उत्पाद विभाग की बांका टीम को कम से कम पांच बड़ी सफलता मिली है जिनमें 5 ट्रकों और कई छोटे वाहनों सहित करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी शराब ज़ब्त और बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।

इस अभियान की ताजा कड़ी में उत्पाद विभाग की बांका टीम ने भागलपुर- हंसडीहा हाईवे पर बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र में गुरुधाम मोड़ के समीप हंसडीहा की ओर से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली तो टीम में शामिल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की भी आंखें फटी रह गईं। तस्करों ने ट्रक पर लोड शराब के इस भारी-भरकम खेप को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बेहद शातिराना अंदाज में उन्हें सीमेंट की बोरियों के बीच छिपा कर रखा था।

एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक पर महंगे ब्रांड के विदेशी शराब की 620 पेटियां लदी थीं जिन्हें ज़ब्त कर लिया गया है। इनमें रशियन नाइट ब्रांड के 180ml के 25 कार्टून तथा इवनिंग मोमेंट के 180ml के 395 कार्टून एवं इसी ब्रांड के 750ml के 200 कार्टून शामिल हैं। ट्रक पर कुल 620 कार्टून में 22560 बोतल शराब भरे थे, जिनकी कुल मात्रा 5428.8 लीटर होती है।

एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि ट्रक चालक संजय राय एवं एक अन्य सुरेश राय को ट्रक पर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खजूरी गांव निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत ताजपुर के किसी सोनू के कहने पर वे दोनों बस से गिरिडीह पहुंचे थे, जहां डुमरी में उन्हें शराब लदा ट्रक हैंड ओवर किया गया। इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए फुसरो- डुमरी- गिरिडीह- सारठ- देवघर- चापामोड़- हंसडीहा एवं भागलपुर होते हुए कटिहार रोड पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है। इस कारोबार के संचालन में बताते हैं कि राज्य स्तर के एक बड़े रैकेट का हाथ है। उत्पाद विभाग के अधिकारी इस रैकेट में शामिल तस्करों के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास में हैं, ताकि उन्हें सलाखों तक पहुंचाया जा सके। ज्ञात हो कि सिर्फ 48 घंटे पूर्व बांका उत्पाद विभाग की टीम ने भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर ही बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारीचक के समीप से एक ट्रक से उत्तराखंड से लाई गई करीब 25 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब ज़ब्त की थी। इस मामले में गुड़गांव निवासी मंजीत शेरावत को गिरफ्तार किया गया था। ट्रक हिमाचल प्रदेश का था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button