बांका लाइव ब्यूरो : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार की शाम जारी कर दिया गया। इस रिजल्ट ने बांका के पत्रकारों का मान बढ़ाया है। बांका में एक पत्रकार की बेटी जिला टॉपर रही है। उसे 95 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। रिजल्ट निकलने के बाद टॉप स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के साथ-साथ उसके माता-पिता को पत्रकारों के साथ साथ अन्य वर्ग के गणमान्य लोग बधाई दे रहे हैं। विद्यालय के प्रधान एवं शिक्षकों ने भी टॉपर छात्रा तथा 90 फ़ीसदी अंक के साथ अव्वल रहे उसके भाई के साथ-साथ उनके माता-पिता को बधाई दी है।
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बी डी एकेडमी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया राज तथा छात्र आर्यन राज के पिता विपिन कुमार सिंह दैनिक हिंदुस्तान के अमरपुर संवाददाता हैं। वे अमरपुर ब्लॉक के ही डुमरिया गांव के रहने वाले हैं। बी डी एकेडमी पब्लिक स्कूल से परीक्षा में शामिल होने वाली श्रेया राज साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम की छात्रा है। 12वीं की परीक्षा में उन्हें 95 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए हैं और वह जिले में टॉप रही हैं। श्रेया के भाई आर्यन राज इसी विद्यालय में साइंस मैथमेटिक्स स्ट्रीम के छात्र हैं, जिन्हें इस परीक्षा में 90 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।
परीक्षा परिणाम आने के बाद श्रेया एवं आर्यन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज और पड़ोस के लोग भी उनकी इस खुशी में शामिल हुए। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी। अपनी सफलता पर श्रेया एवं आर्यन ने कहा कि इसके पीछे माता डेजी सिंह और पिता विपिन कुमार सिंह के साथ साथ दादी गायत्री देवी का आशीर्वाद एवं विद्यालय के शिक्षकवृन्द की प्रेरणा है। बाकी उनकी मेहनत भी काम आई है।
बी डी एकेडमी पब्लिक स्कूल अमरपुर से इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 44 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस विद्यालय की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा मनीषा कुमारी को 12वीं की परीक्षा में 94.8% अंक प्राप्त हुए हैं और अपने स्ट्रीम मैं वह पहले स्थान पर रही हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में मनीषा कुमारी के अलावा कार्तिक खुशी, अनिमेष कुमार सिंह एवं मोहम्मद कामरान रजा ऐसे स्टूडेंट रहे जिन्हें 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। बायलॉजी स्ट्रीम से ही श्रेया सोनल को 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि साइंस के मैथमेटिक्स स्ट्रीम में भानु कुमार सिंह एवं मुस्कान राज को 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। बी डी एकेडमी अमरपुर से इस वर्ष साइंस मैथमेटिक्स स्ट्रीम से 15, बायोलॉजी स्ट्रीम से 10 एवं कॉमर्स स्ट्रीम से 19 परीक्षार्थी सफल रहे हैं।