बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना पॉजिटिव मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण के रोज आने वाले आंकड़े डराने वाले हैं। अनेक कस्बों- गांवों और सरकारी दफ्तरों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है। कई बैंक और दफ्तर कोरोना संक्रमण की वजह से बंद करने पड़ चुके हैं। स्थिति गंभीर होती जा रही है।
बांका जिले में 2 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं। विभिन्न स्तरों पर हुई सैंपल जांच में ये नए मामले सामने आए। रविवार को राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से किए गए ताजा अपडेट के अनुसार इस दिन बांका जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मामले बिल्कुल नए हैं। जबकि 9 मामले की शनिवार की पेंडिंग सैंपल जांच में से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपडेट में पुष्टि की गई है।
दोनों आंकड़े रविवार को ही अपडेट में जारी किए गए हैं। शनिवार को स्वास्थ विभाग के राज्य मुख्यालय से किए गए अपडेट में बांका जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई। ये मामले जिले के किन किन हिस्सों के हैं, इस बारे में डिटेल्स उपलब्ध नहीं है।
अलबत्ता बांका में ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट के आधार पर शनिवार को यहां 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई। इनमें से आधे दर्जन मामले अकेले बांका शहर स्थित विजयनगर मोहल्ले के हैं। इनके अलावा यहां एक न्यायालय कर्मी तथा शहर के अलीगंज से भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के बात बताई गई है।
कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में अमरपुर नगर पंचायत के महमदपुर सहित अमरपुर, भरको, फुल्लीडुमर के सुईया, अंगराजोर, कटोरिया के तिलैया एवं चांदन के एक-एक मामले शामिल हैं। जैसा कि आंकड़ों से स्पष्ट है शनिवार को बांका शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण के ताजा नए मामलों के साथ बांका जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 428 हो चुकी है। इनमें से एक महिला संक्रमित की मौत हो चुकी है। जबकि एक अन्य पुरुष संक्रमित की स्थिति बिगड़ने पर उसे भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। यह व्यक्ति भी बांका शहर के विजयनगर का रहने वाला है। बांका में तकरीबन 100 के आसपास कोरोना पॉजिटिव केस अब भी एक्टिव हैं, जबकि बाकी को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जा चुका है।