बांकास्वास्थ्य

CORONAVIRUS : बांका के खाते में आज एक और केस जुड़ा, संख्या हुई तीन

Get Latest Update on Whatsapp

Banka Live (ब्यूरो रिपोर्ट) : कोरोना से संबंधित बांका जिले के खाते में आज एक और केस जुड़ गया। इस तरह बांका जिले के खाते में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 3 हो गई है। नवीनतम मामले में कोरोना पॉजिटिव मरीज 20 साल की एक युवती है जो बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के पौकरी की रहने वाली है।


इससे पहले बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कौशलपुर गांव का एक 45 वर्षीय व्यक्ति एवं बेलहर प्रखंड अंतर्गत विशनपुर गांव का एक 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहा है। इनमें से विशनपुर (बेलहर) के संक्रमित मरीज की जांच के लिए सैंपल बांका जिले से ही गया था। जबकि कौशलपुर (अमरपुर) के मरीज की जांच के लिए सैंपल भागलपुर से भेजा गया था। यह शख्स कोरोना संक्रमण के बाद बांका जिले में आया ही नहीं है।


इस बीच, बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार द्वारा आज दोपहर बाद जारी कोरोना अपडेट के हवाले से किए गए ट्वीट में राज्य में 13 और नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए जाने की बात कही गई है। इस सूची में बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत पौकरी गांव की एक 20 वर्षीय युवती का भी उल्लेख है। इस तरह बांका जिले से संबंधित कोरोनावायरस पॉजिटिव केस की संख्या अब बढ़कर 3 हो गई है।


कोरोना अपडेट से संबंधित स्वास्थ्य सचिव के ताजा ट्वीट के बाद बांका जिले में लोगों के बीच बेचैनी और हलचल एकाएक काफी बढ़ गई। एक तो ट्वीट में कोरोना पॉजिटिव युवती के एड्रेस में पौकरी (अमनगंज), जिला बांका लिखा हुआ था, जबकि पौकरी बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड में है। इसी संशय को लेकर लोग एक दूसरे से जिले के नवीनतम कोरोना संक्रमित मरीज के लोकेशन को लेकर पूछताछ करने लगे।


इधर, कई सूत्रों से बांका लाइव ने भी जिले की नवीनतम कोरोना संक्रमित युवती के बारे में जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की। आरंभिक तौर पर पता चला कि यह युवती शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत पौकरी गांव की जरूर है, लेकिन रहती छपरा में है और वहीं सेल्स गर्ल का काम करती है। पता चला कि छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित राहत शिविर में कुछ लोगों को रखा गया था जिनमें यह युवती भी थी।


राहत शिविर के एक युवक एवं इस युवती में कतिपय लक्षण प्रकट होने के बाद संदिग्ध मरीज के तौर पर उनकी आरंभिक जांच की गयी। कोरोना जांच के लिए भी उनके सैंपल भेजे गए, जिनमें आज इस युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि जांच के बाद हुई। मिली जानकारी के अनुसार युवती फिलहाल छपरा में ही है और वहीं उनका उपचार हो रहा है। अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संभव है उन्हें किसी निकटतम कोरोना हॉस्पिटल में भेजा जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button