अंकित गौतम / भागलपुर : इस वक़्त की एक बड़ी खबर भागलपुर के जगदीशपुर से आ रही है। जगदीशपुर में अपराधियों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृत मजदूर के खून से सनी लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

ताजा मिली सुचना के अनुसार आज सुबह भागलपुर के जगदीपुर थानक्षेत्र के महमोदा नदी के पास एक मजदूर को बेख़ौफ़ हत्यारों ने गोली मार दी। गोली की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा, आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो उन्होंने मजदूर की खून से लतपत लाश को देखा। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी जगदीशपुर थाने को दी।
मरने वाले मजदूर की पहचान सजौर थानाक्षेत्र के छोटी चांदपुर के निवासी स्वर्गीय बहुरंग पासवान के पुत्र विक्की पासवान के रूप में हुई है। जिसकी हत्या भागलपुर के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के महमोदा नदी के पास गोली मरकर कर दी गयी है। मृतक के परिजनों के अनुसार उनका विक्की नदी में बालू उठाने का काम करता था l आज भी वह अपने काम पर ही गया था।
विक्की को उसकी पहचान के ही एक आदमी जिसका नाम मोती बताया जा रहा है, ने विक्की को बालू लोड करने के लिए अपने घर पर बुलाया था। फिर उसे धोखे से बुलाकर गोली मार दी l घटना के बाद पुलिस इस घटना की हक़ीक़त को जुटाने में लग गयी है। पुलिस लाश को देखने वालों से पूछताछ कर रही है। मृतक मजदूर विक्की के परिजनों से भी पुलिस जानकारी इकठ्ठा कर रही है।