अमरपुरदुर्घटनाबांका

अभी- अभी भीषण अग्निकांड में 4 घर जले, नकदी व बाइक समेत लाखों की संपत्ति ख़ाक

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव (अमरपुर) : बांका जिले के अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बीदनचक मोहल्ले के चार घर भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। इन घरों में आग किस प्रकार लगी, यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस हादसे में 20 हजार की नकदी एवं एक राजदूत मोटरसाइकिल समेत लाखों की संपत्ति खाक हुई है। अग्निकांड के शिकार हुए परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

बीदनचक में लगी आग में जलते घर

सोमवार की शाम यह अग्निकांड उस वक्त हुआ जब इन घरों के सभी लोग घर के बाहर या इधर उधर अपने कामकाज एवं बातचीत में व्यस्त थे। एकाएक वातावरण में धुएं की गंध फैली। लोग सशंकित हो कर इधर-उधर देखने लगे। तभी आग की लपटें उठने लगीं। फिर तो अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर आई जरूर, लेकिन मोटर स्टार्ट नहीं होने से यह प्रयास बेकार साबित हुआ।

स्थानीय लोगों की भारी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक इन चार घरों का सब कुछ नष्ट हो चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग सबसे पहले निरंजन राणा के घर में लगी। हालांकि कैसी लगी, यह सब कुछ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। निरंजन राणा के बाद आग की लपटें विभाष राणा, विक्कू राणा एवं गुरुदेव राणा के घरों तक फैल गई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस अग्निकांड में इन परिवारों का सब कुछ स्वाहा हो गया। इन घरों में रखे अनाज, बड़े पैमाने पर धान, फर्नीचर, वस्त्र, बिछावन एवं अन्य सामानों के साथ साथ 20 हजार की नकदी एवं एक राजदूत मोटरसाइकिल भी आग की लपटों की भेंट चढ़ गई। ये सभी परिवार इस भीषण ठंड और कड़कती शीतलहर में बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। उनके समक्ष खाने-पीने के भी लाले हैं। हालांकि कुछ स्थानीय लोग उनकी सहायता में तत्पर हुए हैं। प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button