अमरपुरबांका

धू-धू कर जलते रहे घर, पर लाख जतन के बाद भी स्टार्ट नहीं हो सका दमकल!

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो (अमरपुर) : धू-धू कर जलते रहे घर, लेकिन लाख जतन के बाद भी स्टार्ट नहीं हो सका दमकल। यह किसी फिक्शन का डायलॉग नहीं बल्कि हकीकत है, जिसे सोमवार की शाम अमरपुर कस्बे के अग्नि पीड़ितों ने भुगता। कस्बे के शहरी क्षेत्र अंतर्गत बीदनचक मोहल्ले में सोमवार की शाम भीषण अग्निकांड हुआ जिसमें चार घर जलकर नष्ट हो गए। लाखों की संपत्ति खाक हो गई। अनेक परिवार बेघर हो गए।

नकारा दमकल का तमाशा देखते अमरपुर के लोग

वह तो लोगों ने काफी मशक्कत की और किसी तरह आग पर काबू पाया। वरना अमरपुर कस्बे का यह मोहल्ला पूरी तरह जलकर खाक हो जाता। कुछ भी ना बचता। सोमवार की शाम मोहल्ले के घरों में लगी आग की सूचना तुरंत स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम सायरन और घंटी बजाते हुए मौके पर पहुंची जरूर लेकिन आग बुझाने में इससे कोई मदद नहीं मिल सकी।

फायर ब्रिगेड का दमकल स्टार्ट ही नहीं हो सका। काफी देर तक इस दिशा में प्रयास किए गए। फायर ब्रिगेड के सदस्यों के अलावा कई स्थानीय तकनीकी जानकारों ने भी प्रयास किए। फिर भी फायर ब्रिगेड के दमकल का मोटर स्टार्ट नहीं हो पाया और ना ही इसकी पाइप से एक बूंद पानी ही टपक सका। लिहाजा दमकल को बैरंग वापस लौटना पड़ा। स्थानीय लोग कहने लगे.. ऐसे दमकल का क्या काम जो समय पर काम ही ना आ सके!

जानकारी के अनुसार अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की ओर से एक छोटा दमकल मुहैया कराया गया है। ऐसा नहीं है कि हर बार इस दमकल का मोटर स्टार्ट ही नहीं होता। कई बार इसकी मदद से आग बुझाए भी गए हैं। लेकिन सोमवार की शाम अमरपुर कस्बे के ही एक मोहल्ले में जिस तरह इस दमकल ने लोगों को निराश किया वह हैरान करने वाला रहा। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और खासकर जिला प्रशासन से मांग की है कि अमरपुर क्षेत्र में अग्निकांडों से निपटने के लिए बेहतर और बड़े फायर ब्रिगेड दमकल की व्यवस्था की जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button