अमरपुर

कड़ी सुरक्षा के बीच बांका के अमरपुर नपं चुनाव के लिए मतदान जारी..

Get Latest Update on Whatsapp
banka election


बांका LIVE डेस्क : बांका जिले के अमरपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए अमरपुर नगर पंचायत के सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदान की रफ्तार सुबह से ही काफी तेज रही. हालांकि सूरज चढ़ते जाने के साथ ही इसकी रफ्तार में कमी आती दिख रही है. मतदान अमरपुर नगर पंचायत के 23 बूथों पर आज सुबह 7:00 बजे आरंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है. मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिले के वरीय पदाधिकारी अमरपुर में कैंप किए हुए हैं.

अमरपुर नगर पंचायत के लिए आज हो रहे चुनाव में क्षेत्र के 17,908 मतदाता कुल 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन प्रत्याशियों में 33 पुरुष एवं 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. नगर पंचायत के 14 में से 13 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं. वार्ड संख्या 13 में एकमात्र प्रत्याशी अंजली कुमारी के नामांकन की वजह से उनका निर्वाचन तय है. वहां मतदान नहीं होने हैं. बहरहाल आज शाम 5:00 बजे तक नगर पंचायत के सभी 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. मतगणना 23 मई को होगी.

banka bihar


अमरपुर नगर पंचायत में आज हो रहे मतदान को लेकर कस्बे में भारी गहमागहमी का माहौल है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, जहां मतदाताओं के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. इसे काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यह मतदान केंद्र आदर्श बालक मध्य विद्यालय में बनाया गया है. इस बीच निष्पक्ष चुनाव के प्रशासनिक दावे के बावजूद प्रत्याशी और उनके समर्थक भी अपनी ओर से इन्हें अंगूठा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे. मतदान के दौरान भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें जारी हैं. सुबह मतदान आरंभ होने से पूर्व तक कई वार्डों में मतदाताओं को रुपए और मिठाई के डिब्बे पहुंचाए जाने की भी खबर है. इससे पहले प्रचार अभियान के दौरान अमरपुर में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. भोज- भंडारे से लेकर उपहारों और सुविधाओं तक का खूब आदान-प्रदान चला.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button