झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने की बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना
बांका LIVE डेस्क : गुरुवार का दिन बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर चहलपहल भरा रहा. इस दिन राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई VIP श्रद्धालुओं ने बाबा वैद्यनाथ के दर्शन किए एवं उनकी पूजा अर्चना की. इनमें झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीके मोहंती समेत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन तथा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक जैसी उच्चपदस्थ शख्सियत शामिल रहीं. VIP श्रद्धालुओं की उपस्थिति की वजह से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी आज पुख्ता इंतजाम रहे.
भारी चहल पहल के बीच पर्याप्त संख्या में तैनात सुरक्षा बलों की तैनाती आज मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में रही. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी के मोहंती बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने देवघर पहुंचे. देवघर मंदिर के प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. बाद में मुख्य न्यायाधीश द्वारा पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर देवघर के वरीय न्यायिक अधिकारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.