बांकास्वास्थ्य

बांका में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक, 29 नए केस मिले, बांका शहर में हाई अलर्ट

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है। मुख्यालय सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण के 29 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें बड़ी संख्या में बांका शहरी क्षेत्र के मामले हैं। जिले में अब तक पाए गए कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 450 के पार कर चुका है। यह स्थिति तब है जब अपेक्षित संख्या में सैंपल टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। बांका शहर में बेहद अलार्मिंग व हाई अलर्ट की स्थिति है।

बांका जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 29 नए केस मिले। हालांकि इनमें से 8 नए मामलों की ऑफिशियल पुष्टि कल नहीं की जा सकी। ये जांच बांका सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट के जरिए किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को शाम तक किए जाने के उम्मीद है।

इससे पहले बिहार स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा जारी अपडेट में बांका जिले में सोमवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गयी। हालांकि इस अपडेट के कंटेंट से इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई कि ये मामले जिले के किस किस हिस्से में पाए गए हैं।

अलबत्ता, इसी दिन बांका सदर अस्पताल में TrueNat मशीन और कोरोना कन्फर्मेशन किट के जरिए की गई सैंपल जांच में बांका जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। इनमें से 4 मामले अकेले सिर्फ बांका शहर के हैं, जिनमें दो मामले विजयनगर के, एक करहरिया के एवं एक शहर के मध्य गांधी चौक के मामले हैं। बांका जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 456 तक पहुंच चुके हैं। 35 केस तब भी एक्टिव हैं। बाकी संक्रमित स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं।

बांका सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बांका शहर कोरोना संक्रमण का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। यहां अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। शहर में स्थित अनेक सरकारी दफ्तरों, पुलिस प्रशासन एवं बैंक कर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण का प्रसार हो चुका है। ऐसे में बांका शहर में बेहद अलार्मिंग व हाई अलर्ट की स्थिति है। बावजूद इसके यहां के लोग लापरवाही बरत रहे हैं। तक़रीबन 70 फ़ीसदी लोग मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को अपनी तौहीन समझ रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button