धार्मिकबांकाबेलहर

श्रावणी मेला : सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : श्रावणी मेले में कांवरियों की सेवा सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर सेवा शिविरों की स्थापना का सिलसिला शुरू हो गया है। देश के विभिन्न हिस्से से यहां आकर स्वयंसेवी संगठन कांवरिया पथ पर सेवा शिविर लगाते और श्रद्धालुओं की महीने भर सेवा कर पुण्य अर्जित करते हैं। स्थानीय लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी इन सेवा शिविरों को सहयोग प्राप्त होता है।

ऐसे ही सेवा शिविरों में बाबा बैद्यनाथ सेवा समिति दिल्ली का नाम उल्लेखनीय है जो पिछले 4 वर्षों से बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ पर बेलहर प्रखंड के धौरी पंचायत अंतर्गत डुब्बा के उस पार जोरीपार काली माता मंदिर के समीप सेवा शिविर लगाकर कर दो महीने तक कांवरियों की सेवा में तत्पर रहता है। यह शिविर यहां सावन और भादो- दोनों महीनों में चलने वाले कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करता है।

इस वर्ष भी लगातार चौथी दफा बाबा वैद्यनाथ सेवा समिति दिल्ली की ओर से बेलहर प्रखंड अंतर्गत धौरी पंचायत के जोरीपार काली माता मंदिर के समीप यह शिविर आज से प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह एवं स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर एक समारोह भी आयोजित हुआ जिसमें पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह एवं शिविर के संस्थापक अनिल जी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, शिविर संचालक एवं कांवरिया श्रद्धालु शामिल हुए।

इस मौके पर सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्घाटनकर्ता जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला दुनिया भर के शिव भक्तों का एक विशिष्ट संगम है जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्रद्धालुओं में दुनिया भर से आने वाले लोग शामिल होते हैं। कांवरिया पथ बेहद दुर्गम और कष्टपूर्ण है, जहां उन्हें सेवा और सहयोग की जरूरत होती है। बाबा वैद्यनाथ सेवा समिति दिल्ली जैसी संस्थाएं उन्हें जरूरत की सुविधाएं एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करती हैं। ये सेवाएं अप्रतिम व अनमोल होती हैं।

शिविर के व्यवस्थापक अनिल जी ने कहा कि सेवा और सहयोग के मकसद से अपनी पूरी व्यवस्था लेकर वे न सिर्फ श्रावणी मेले में सावन के दौरान बल्कि भाद्रपद में चलने वाले लाखों कांवरियों के लिए भी सेवा और सुविधा प्रदान करते हैं। कांवरियों को शिविर में तीनों टाइम का भोजन और नाश्ता प्रदान किया जाता है। इसके अलावा रहने, स्नान एवं शयन की भी उत्तम व्यवस्था है। शिविर के कर्मी रात दिन श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ सेवा समिति एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसका मुख्यालय दिल्ली के बुद्ध विहार फेज टू में अवस्थित है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button