बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन आज के जमाने में कुछ भी संभव है! हालांकि यह मामला अभी पुलिस के पाले में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पूरी जांच होने के बाद ही इस मामले में ठोस रूप में कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय है। इस मामले को लेकर लोग तरह की बातें कर रहे हैं।

यह मामला बिहार के बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र का बताया गया है। बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव से जुड़े इस मामले में कहा गया है कि इसी गांव का एक किशोर ट्यूशन लेने के लिए कथित तौर पर गांव की ही एक युवती के घर जाया करता था। किशोर के पिता के मुताबिक उसकी उम्र महज 15 साल है।
कथित रूप से अगवा किशोर के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनका नाबालिग बेटा ट्यूशन पढ़ने युवती के घर जाया करता था। लेकिन विगत 30 मई को जब वह घर से निकला तो वापस लौट कर नहीं आया। किशोर के पिता ने आरोप किया है कि उक्त युवती ने अपनी मां और अपने भाई के साथ मिलकर उसके पुत्र को शादी के इरादे से अगवा कर लिया है।
बाराहाट पुलिस का कहना है कि कथित रूप से अगवा किशोर के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए किशोर की सकुशल बरामदगी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद ही इस मामले पर से रहस्य का पर्दा उठ पाएगा और सच्चाई सामने आ पाएगी। इस बीच यह मामला इलाके में चर्चा और सनसनी का सबब बन गया है। लोग इस मामले को लेकर गॉसिप में जुटे हैं।