अपराधबांकाबौंसी

BREAKING News : बांका में दिनदहाड़े बैंककर्मी से लूटपाट

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : राज्य पुलिस मुख्यालय के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद बांका जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। बांका जिले में अपराधियों का मनोबल कुछ इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि अब वे दिन दोपहर के उजाले में भी सरेआम लूटपाट करने से नहीं चूक रहे। स्थानीय पुलिस इस तरह सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही है। फलस्वरुप लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

चंदन कुमार

बांका जिले से ब्रेकिंग खबर यह है कि आज कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बंधन बैंक कर्मी से पिस्तौल की नोंक पर ₹22500 नकद, मोबाइल, ट्रांजैक्शन मशीन और बाइक की चाबी लूट ली। यह घटना मुख्य मार्ग पर और दिन के उजाले में सरेआम हुई। अपराधी लूटपाट को अंजाम देने के बाद आराम से अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर चलते बने। अपराधियों की संख्या 4 बताई गई है जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे।

घटना बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के समीप मुख्य मार्ग की है। बताया गया कि आज दोपहर बाद करीब 2:00 बजे के आसपास बंधन बैंक कर्मी चंदन कुमार मडुआबरन से बैंक के लिए राशि कलेक्शन कर अपनी बाइक से जबड़ा रोड से वापस बौंसी की ओर आ रहे थे। जब वह सिमरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मी भी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे।

उनमें से एक बाइक को अपराधियों ने आगे ले जाकर चंदन की बाइक के सामने लगा दिया, जबकि पीछे से आ रहे दो अपराधियों ने अपनी बाइक से उन्हें टक्कर मार दी। जब चंदन टक्कर लगने से गिर गए तब अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और उनसे बैग छीन लिया, जिसमें कहा गया कि कलेक्शन के ₹22500 नकद, ट्रांजैक्शन मशीन और मोबाइल रखे थे। अपराधियों ने चंदन से उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली।

इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुनः उसी मार्ग से आराम से वापस लौट गए जिधर से वे आए थे। इस मामले में स्थानीय पुलिस का पक्ष अब तक नहीं मिल पाया है। लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। हालांकि अब तक किसी अपराधी का सुराग हाथ नहीं लग सका है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button