बांकाबिहार

GOOD NEWS : फिर शुरू हुई बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बांका- पटना बस सेवा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक बार फिर से बांका पर मेहरबान है। निगम की बांका- पटना बस सेवा फिर से शुरू हो रही है जिसका किराया रखा गया है सिर्फ 335 रुपये मात्र। यह बस बांका से पटना और फिर पटना से बांका के लिए रोज चलेगी। बेशक इस बस सेवा को लेकर लोग यह सवाल भी अभी से करने लगे हैं कि यह जारी रहेगी या फिर दिखावे के लिए कुछ दिनों का मेहमान बनकर रह जाएगी!

फिलहाल योजना के मुताबिक आज 2 अप्रैल शुक्रवार से बांका शहर के पुरानी बस स्टैंड जिसे सरकारी बस स्टैंड भी कहते हैं, से रोजाना यह बस शाम 6:00 बजे पटना के लिए खुलेगी। बस का परिचालन बांका से खुलकर बांका- अमरपुर रोड में इंग्लिशमोड़ होते हुए शंभूगंज- असरगंज- तारापुर और मुंगेर के रास्ते पटना पहुंचेगी, जहां इसका पड़ाव गांधी मैदान में होगा।

उधर गांधी मैदान से भी बांका के लिए राज्य परिवहन निगम की बस रोजाना सुबह 4:30 बजे खुलेगी। निःसंदेह, इस बस सेवा के शुरू हो जाने से बांका- पटना के बीच यात्रा करने वाले नियमित यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अभी बांका से पटना जाने के लिए मुख्य रूप से बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन का ही आसरा यहां के लोगों को है। हालांकि यह सेवा भी नियमित नहीं है। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद से बांका- राजेंद्रनगर के बीच ट्रेन सप्ताह में अभी 3 दिनों के लिए ही चल रही है।

सनद रहे कि बांका- पटना के बीच इससे पहले भी राज्य परिवहन निगम की बस सेवा कम से कम 2 बार शुरू होकर बंद हो चुकी है। एक बार तो यह सेवा सिर्फ उद्घाटन तक ही सीमित रही। जबकि दूसरी बार इसका परिचालन कुछ रोज़ तक ही हो सका। वह भी बांका से खुलने वाली बस सीधे पटना नहीं जाकर नवगछिया में निगम की ही एक अन्य बस को मेल देती थी। अब जो बस सेवा शुरू हुई है, अगर यह नियमित चलती है तो बांका वासियों के लिए राजधानी तक नियमित यात्रा का मार्ग ज्यादा सुगम हो जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button