PANJWARA, BANKA : वयोवृद्ध समाजसेवी व पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष शंकर बाबू का निधन, शोक की लहर
बांका लाइव न्यूज़ / पंजवारा : वयोवृद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह का निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे शंकर बाबू ने गुरुवार की सुबह अपने पंजवारा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से स्थानीय समाज के साथ-साथ जिले के राजनीतिक हल्के में शोक व्याप्त है।
दिवंगत शंकर बाबू अपने पीछे तीन पुत्रों और दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके निधन से पंजवारा कस्बे के लोगों ने अपना एक अभिभावक खो दिया है। गांधीवादी विचारधारा रखने वाले शंकर प्रसाद सिंह सांसद प्रतिनिधि, पैक्स अध्यक्ष एवं पंजवारा के प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस समारोह गांधी मैदान समिति के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
गांधीवादी विचारधारा के अंतर्गत सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को मानने वाले शंकर बाबू के परिवार में उनके पुत्रों ने भी उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया। उनके एक सुपुत्र सुभाष सिंह भी युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से जो रिक्ति उत्पन्न हुई है उसे भरना आसान नहीं होगा। शंकर बाबू के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। (पंजवारा, बांका से आदित्य आनंद की रिपोर्ट)